भीलवाड़ा । राज्य सरकार द्वारा ग्राम पंचायतों के बैकों में पीडी खोते खुलवाने के निर्णय के खिलाफ आज भीलवाड़ा जिला कलक्ट्रेट पर सरपंचों ने प्रदर्शन किया। उन्होने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा। जिसमें उन्होने आदेशों को वापस लेने की मांग की। उन्होने चेतावनी दी कि यदी यह आदेश वापस नहीं लिये जाते है तो पंचायत समितियों के ताले लगाये जायेगें।
आमली कलां ग्राम पंचायत के सरपंच सत्यनारायण मालू ने कहा कि पीडी के खाते खोलने से वित्तीय अधिकारों पर कुठाराघात होगा। जिसके कारण राज्य सरकार द्वारा आने वाले विकास राशी सीधे पीडी खाते में जायेगी। जिससे सरपंचों का चैक पावर छीन जायेगा और सरपंच नाममात्र के ही रह जायेगें। इसको लेकर हम 21 जनवरी को समस्त पंचायतों पर सांकेतिक तालाबन्दी की जायेगी।
21 जनवरी से पंचायतों पर सांकेतिक तालाबंदी की चेतावनी
