निकाह करने का बनाता था दबाव
(बजरंग आचार्य )-
स्मार्ट हलचल|सादुलपुर, राजगढ़ के वार्ड 5 में मंगलवार को 21 वर्षीय जिस युवती ने फांसी लगाकर ईहलीला समाप्त कर ली है, वह मामला संगीन तथा लव जिहाद जैसा नजर आ रहा है। परिवारजनों का आरोप है कि राजगढ़ का ही तालीम पुत्र मजीद नामक युवक उसे डरा धमका कर ब्लैकमेल करता था। इस बारे में मृतका के दादा दीपक स्वामी ने राजगढ़ पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। दर्ज मामले के अनुसार कमलेश बीकानेर में रहकर बीएड करती थी। इस दौरान उनके घर से थोड़ी ही दूर रहने वाले तालीम पुत्र मजीद का उससे परिचय हो गया। उसके बाद तालीम ने उसे मुगालते में रखकर अश्लील फोटो तथा वीडियो बना लिए और उसे निकाह करने के लिए दबाव बनाने लगा। करीब एक साल पूर्व कमलेश बीकानेर से राजगढ़ आ गई और राजगढ़ ही रहने लगी। उसने अपने घर वालों को पूरी जानकारी दी तो परिवार वालों ने एकत्रित होकर मजीद को उलाहना दिया। तब मजीद ने यह विश्वास दिलाया कि आइंदा ऐसी कोई हरकत नहीं होगी। इस पर कमलेश के परिवार वालों ने भी यकीन कर लिया मगर तालीम अपनी हरकतों से बाज नहीं आया और वह बार-बार मौका मिलते ही कमलेश से सम्पर्क कर निकाह करने के लिए दबाव बनाता। साथ ही यह धमकी देता है कि यदि निकाह नहीं किया तो फोटो वीडियो वायरल कर देगा। शनिवार को कमलेश के परिवार जन किसी सामाजिक समारोह में साहवा गए हुए थे एवं ऑटोचालक पिता किशन लाल ऑटो लेकर चला गया। मौका देखकर तालीम फिर घर में चला गया और उसे धमकी दी। रविवार को परिजनों के वापस आने पर कमलेश ने पूरी बात बताई। इस पर दीपक आदि ने जाकर मजीद को फिर उलाहना दिया। इस पर मजीद ने कहा कि वह अब ऐसा नहीं होने देंगे। इसके बाद भी तालीम नहीं माना और ब्लैकमेल करने का प्रयास करता रहा। इसी प्रताड़ना व धमकी से भयभीत होकर कमलेश ने मंगलवार को तड़के सवेरे करीब 4-30 बजे फांसी लगाकर जीवन लीला खत्म कर दी। राजगढ़ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।