Homeभीलवाड़ा215 यूनिट रक्तदान के साथ राष्ट्रीय नाई महासभा ने मनाया 21वां स्थापना...

215 यूनिट रक्तदान के साथ राष्ट्रीय नाई महासभा ने मनाया 21वां स्थापना दिवस सम्मेलन

भीलवाड़ा । राष्ट्रीय नाई महासभा के 21वें स्थापना दिवस पर विजयवर्गीय भवन में मंगलवार को बहुत ही उत्साह और जोश,उमंग के साथ मनाया गया इस अवसर पर 24 युवाओं ने प्रथम बार और 40 माता,बहनों ने रक्तदान करके 215 यूनिट रक्तदान किया गया कार्यक्रम संयोजक राष्ट्रीय नाई महासभा के भीलवाड़ा जिला अध्यक्ष महेश सांवरिया ने बताया कि रक्तदान आयोजन की शुरुआत निंबार्क आश्रम महंत श्री मोहन शरण जी शास्त्री जी के सानिध्य में सेन जी महाराज नारायणी माता के समक्ष दीप प्रज्वलन करके जयघोष के साथ भव्य रूप से की गई इस कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाडा,गोपाल तेली जिला मंत्री, पूर्व भाजपा शहर अध्यक्ष सुशील नुवाल,पार्षद राजेन्द्र जैन,पार्षदा मधु शर्मा सहित कई जनप्रतिनिधियों ने भाग लेकर रक्तवीरों का हौसला अफजाई किया राष्ट्रीय नाई महासचिव कैलाश सेन बड़लियास की अध्यक्षता में आयोजित किए इस आयोजन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में रोहिताश सेन,प्रधान महासचिव राजेंद्र सरोज, ने कार्यकारिणी प्रदेश अध्यक्ष अरुण सेन का भीलवाड़ा में प्रथम बार आने पर बैंड बाजे के साथ पुष्पवर्षा करते हुए अतिथि सत्कार करते हुए सोभा यात्रा के बाद मंच पर आसीन होकर सेनजी महाराज नारायणी माता तस्वीर पर माल्यार्पण करते हुए मंच संचालन कार्यक्रम आयोजित किया गया इस कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिक सम्मान, खेलकूद आयोजन,प्रतिभा सम्मान पधारे हुए अतिथियों द्वारा करवाया गया जिसके बाद रोहिताश सेन प्रधान महासचिव ने जनसमुह को संबोधित करते हुए कहा कि नाई समाज का इतिहास बहुत ही गौरवशाली रहा है, जिसमें नंदवंशी हमारे पूर्वज रहे हैं नन्दवंश ने 159 वर्ष ईसापूर्व तक साम्राज्य किया था,जिसके बाद चंद्रगुप्त मौर्य ने अपने गुरु चाणक्य की सहायता से नन्दवंश को हराकर मौर्य साम्राज्य की स्थापना की थी और सबको यह जानकारी होनी चाहिए कि चंद्रगुप्त मौर्य भी नाई समाज से थे और हमारे पूर्वज रहे हैं आजाद गांधी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दूरभाष से सभा को संबोधित करते हुए एक महत्वपूर्ण बात कही उन्होंने कहा कि पहले लोग नाई कहने से कतराते थे और दूसरी जाति का बनकर रहते थे,लेकिन अब नाई जाति से पहचान बनी तो लोग गर्व से कहते हैं कि हम नाई हैं उन्होंने यह भी कहा कि पहले बिहार से नाई समाज में बदलाव होता था जहा से कपूरी ठाकुर भारत रत्न हुए लेकिन अब लगता है कि राजस्थान की वीर भूमि से नाई समाज में क्रांतिकारी बदलाव की शुरुआत होने वाली है इस आयोजन में सेन समाज के सभी संगठनों का सहयोग प्राप्त हुआ और मंच पर आसीन हुए जिनमें सत्यनारायण सेन सेन समाज सामूहिक विवाह समिति अध्यक्ष,ओमप्रकाश सेन जिला सेन समाज नवयुवक मंडल भीलवाड़ा अध्यक्ष,मनोहर सेन उद्योग व्यापार मंडल भीलवाड़ा अध्यक्ष,ललित सेन नारायणी धाम भीलवाड़ा अध्यक्ष,विकास सेन सेन युवा एकता मंच भीलवाड़ा का इस आयोजन में विशेष सहयोग प्रदान रहा मुकेश सेन बोराणा केशव युवा गौ सेवा समिति भीलवाड़ा अध्यक्ष, प्रेम सेन सेन समाज संपति ट्रस्ट अध्यक्ष ताराचंद सेन नारायणी सेना जिलाध्यक्ष,बलवीर सेन पारौली मंडल महामंत्री,ओम सेन कॉन्ट्रैक्टर,दुर्गा लाल सेन जिला अध्यक्ष अजमेर,प्रहलाद सेन पूर्व केश कला बोर्ड सदस्य भाजपा राजेश सेन पूर्व ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष भाजपा ,यशोवर्धन सेन राष्ट्रीय सेन समाज उपाध्यक्ष जमना लाल सेन मंडल अध्यक्ष भाजपा,सावर सेन सरपंच मेघरास,नाई महासभा निंबाहेड़ा चित्तौड़गढ़ से राष्ट्रीय प्रधानसचिव गोपाल नीलमणि चितौड़गढ़,जिला अध्यक्ष नारायण सेन आरनी,जिला प्रधान संरक्षक गोपाल सेन गुंदली,संजय सेन एडवोकेट,मंच पर उपस्थित अतिथियों में शामिल थे जिला कार्यकारिणी सदस्य दुर्गा लाल सेन मांडल तहसील अध्यक्ष कन्हैयालाल लाल सेन मेजा आसींद तहसील अध्यक्ष महावीर सेन करेड़ा तहसील अध्यक्ष एडवोकेट कन्हैयालाल सेन,शंभूगढ़ तहसील अध्यक्ष नरेश सेन मांडलगढ़ तहसील अध्यक्ष एडवोकेट निहाल सेन बिजोलिया तहसील अध्यक्ष महेंद्र सेन सवाईपुर बलियास तहसील अध्यक्ष अशोक सेन जहाजपुर तहसील अध्यक्ष बनवारी सेन शाहपुरा तहसील अध्यक्ष गोपाल सेन राकेश सेन जिला संयोजक, ओम प्रकाश सेन जिला सह संयोजक, मनोहर जी सेन जिला कार्यकारी अध्यक्ष, दिनेश सेन जिला कोषाध्यक्ष, नितिन जी सेन जिला प्रधान महासचिव, प्रेमचंद जी सेन जिला सचिव और शहर अध्यक्ष, प्रहलाद सेन सहित समस्त कार्यकर्ता मौजूद थे ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES