सादुलपुर, (बजरंग आचार्य )-
स्मार्ट हलचल/राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार एंव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चूरू के अध्यक्ष रविंद्र कुमार (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) सचिव शरद कुमार व्यास, ताल्लुका विधिक सेवा समिति राजगढ़ के अध्यक्ष दीपक पाराशर के निर्देशन में दिनांक 8 मार्च 2025 को ताल्लुका विधिक सेवा समिति राजगढ़ न्यायक्षेत्र में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। उक्त लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु एक बैंच का गठन किया गया। बैंच प्रथम में लीलूराम सिहाग अध्यक्ष, मेवा सिंह सदस्य, सदस्य उपस्थित रहे।
उक्त लोक अदालत में एडीजे कोर्ट प्रथम के 22 मामले एवं 15733020 का अवॉर्ड, एडीजे कोर्ट द्वितीय के 2 मामले एवं के मामले एवं 2023465 रूपये का अवार्ड, एसीजेएम कोर्ट के 89 मामले एवं 3248,228 रूपये की वसूली, जेएम कोर्ट के 86 एवं 17,31,366 रूपये की वसूली की जाकर आपसी रजामंदी से प्रकरणों का निस्तारण किया गया।
इसके अतिरिक्त ग्राम न्यायालय के 20 मामलो एवं रूपये एवं प्रिलिटिगेशन के 2 मामलों का निस्तारण 3,11000 रूपये की वसूली हुई। ताल्लुका विधिक सेवा समिति स्तर पर कुल 220 मामलों का निस्तारण कर करीब 23,047,079 रूपये के अवार्ड भी पारित किये गये।
राजगढ़ क्षेत्र के एसबीआई बैंक के विष्णु कुमार, अमित कुमार नाई, नरेश, रमेश चौधरी बीआरकेजीबी के दिनेश, अजय, प्रमोद, अरविंद, बीओबी के हर्षविन्दर सिंह, दिनेश शर्मा, अमित सहित बीएसएनएल के सतीश पूनियां ने भी प्रि-लिटिगेशन मामलों के निस्तारण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस लोक अदालत में न्यायालयों के कर्मचारीगण, रीडर आनंद स्वरूप मोदी, ऋषिराज सिंह राठौड, अशोक शर्मा, राकेश कुमावत, शिव शर्मा, राजकुमार, पंकज सैनी, मजीद मोहम्मद, राजपाल, आनंद कुमार, रविकुमार, विजय चंपावत, कृष्ण कुमार, एडीआर से नितेश सैनी, अजय कुमार दर्जी सहित अन्य कर्मचारियों ने लोक अदालत का कार्य किया।