22जनवरी को भव्य भजन संध्या
सुप्रसिद्ध गायिका अधिष्ठा ,अनुष्का भटनागर प्रस्तुति देगी
स्मार्ट हलचल दिलीप जैन
चौमहला
अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा उत्सव को लेकर कस्बे के मुख्य झंडा चोक सहित कस्बे में जगह जगह आकर्षक विधुत सजावट की जाएगी,पूरे नगर को दुल्हन की तरह सजाया जाएगा इस अवसर पर आयोजित भजन संध्या में सुप्रसिद्ध गायिका अधिष्ठा ,अनुष्का भटनागर प्रस्तुति देगी
सामूहिक हनुमान चालीसा मंडल व नगर वासियों के सहयोग से 22 जनवरी को विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा साथ ही भजन संध्या का आयोजन होगा जिसमे सुप्रसिद्ध गायिका
अधिष्ठा व अनुष्का भटनागर मंदसौर द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी ,22 जनवरी को श्री राम मंदिर में भजन कीर्तन होगे,अयोध्या में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण एलिडी पर दिखाया जाएगा ,शाम 7 बजे श्री राम मंदिर पर भव्य आतिश बाजी होगी,आठ बजे सामूहिक हनुमान चालीसा होगा, आदर्श विद्या मंदिर द्वारा राम परिवार के पात्र की प्रस्तुति व ब्रह्मा कुमारी संस्था द्वारा शिव परिवार की प्रस्तुति,खाटू श्याम की झांकी,भजन संध्या होगी, वही हरिहर नवदुर्गा मंडल द्वारा 19 से 21जनवरी तक संगीतमय राम कथा का आयोजन किया जाएगा कथा का वाचन मंदसौर के कथा वाचक मुकेश शर्मा द्वारा किया जाएगा।
कार्यक्रम को लेकर आयोजको द्वारा तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है,मंदिरों में रंग रोगन कर सजावट की जा रही है। प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर घर घर दीपक लगाएं जायेगे।