(बजरंग आचार्य)
स्मार्ट हलचल|स्थानीय मोहता महाविद्यालय में 22 वी अंतर महाविद्यालय क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता ( महिला) आज सुबह स्थानीय बहल रोड पर संपन्न हुई। क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता को मुख्य अतिथि डी वाई एस पी किशोरी लाल, थानाधिकारी राजेश सिहाग विश्वविद्यालय नॉमिनी श्री नेमीचंद शर्मा, अंतरराष्ट्रीय कोच जसवंत पूनिया व प्राचार्य प्रो अरविन्द गौड़, डॉ गजेंद्र सिंह शेखावत, वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ राजबीर सिंह व खेल प्रभारी मनोज ढाका ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्राचार्य व आयोजन सचिव प्रो अरविन्द गौड़ ने बताया की इस प्रतियोगिता में महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध गंगानगर, चुरू, हनुमानगढ़ व बीकानेर जिले महिला धावकों ने भाग लिया जिसमे एस डी कॉलेज टिब्बी की आरती ने प्रथम, एस डी पी जी कॉलेज पीलीबंगा की साक्षी ने द्वितीय व स्वामी गोपालदास गवर्नमेंट कॉलेज चुरू की रचना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता के बाद पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया जिसमे मुख्य अतिथि थानाधिकारी राजेश कुमार सिहाग ने खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि एक खिलाड़ी हमेशा विजेता होता है उसे खेल के साथ साथ पढ़ाई में भी मन लगा कर समय देना चाहिए। कोच जसवंत पूनिया ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।
प्राचार्य प्रो अरविन्द गौड़ ने सभी आगंतुक महाविद्यालयों के कोच, मैनेजर, अभिभावकों , उपस्थित अतिथियों का स्वागत करते हुए महाविद्यालय की खेल उपलब्धियों के बारे में बताया और भाग लेने वाली सभी धावकों को खेल जगत में ने कीर्तिमान स्थापित करने का आह्वान किया। महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय बीकानेर के नॉमिनी श्री नेमीचंद शर्मा ने सभी के उत्साह की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। खेल प्रभारी मनोज ढाका ने सभी खिलाड़ियों, कोच , मैनेजर और कॉलेज स्टाफ को सक्रिय भूमिका निभाने के लिए साधुवाद दिया।
कॉलेज प्राचार्य डॉ गजेंद्र सिंह शेखावत ने उपस्थित अतिथियों, खिलाड़ियों , बहार से पधारे खेल प्रशिक्षकों व स्टाफ सदस्यों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डॉ राजबीर सिंह, , डॉ सत्येंद्र शर्मा, डॉ सुनील सहारण,डॉ दिनेश बासोतिया, प्रो राजकुमार शर्मा , सहित समस्त स्टाफ का सक्रिय सहयोग रहा। संचालन उपप्राचार्य डॉ संजू शर्मा ने किया।


