Homeअजमेरखटीक समाज का 22 वां सामूहिक विवाह सम्मेलन होगा पुष्कर

खटीक समाज का 22 वां सामूहिक विवाह सम्मेलन होगा पुष्कर

25 जोड़ो का कराया जाएगा विवाह *25 नवम्बर को पुष्कर में आयोजित

(हरिप्रसाद शर्मा)

स्मार्ट हलचल|पुष्कर/ अजमेर/ धार्मिक नगरी पुष्कर के राधा कृष्ण मंदिर खटीक धर्मशाला में अखिल भारतीय खटीक समाज की बैठक आयोजित रखी गई।बैठक अखिल भारतीय खटीक समाज के अध्यक्ष छीतरमल टेपण की अध्यक्षता में आहूत की गई ।मंदिर खटीक धर्मशाला में ही समाज के निर्माण कार्य को लेकर 25 नवंबर को सामूहिक सम्मेलन को लेकर 25 जोड़े का विवाह सम्मेलन का कार्यक्रम रखा जाएगा।
अध्यक्ष के छीतरमल टेपण ने बताया विवाह सम्मेलन में जिसमें जिसके माता-पिता नहीं होते ,उसका निःशुल्क विवाह किया जाएगा।
अखिल भारतीय समाज के महामंत्री विजय नागोरा ने बताया कि समाज की धर्मशाला में रविवार को समाज की हर एक दो महीने में बैठक आयोजित की जायेगी ।जिसमें जो समाज में एक -दूसरे झगड़े होते हैं ,उसको सुलझाने में समाज की भागीदारी रहती है ।जिसको लेकर यह समाज की धर्मशाला में बैठक आयोजित रखी गई है।
नागोरा ने बताया कि सामूहिक विवाह सम्मेलन वैसे तो माह अप्रैल मई में आयोजित किये जाते हैं। लेकिन इस वर्ष भीषण गर्मी की भविष्यवाणी व वर्तमान तापमान को दृष्टिगोचर रखते हुए यह आयोजन 25 नवम्बर 2025 को पुष्कर में आयोजित किया जाएगा ।
बालकिशन सोलंकी वरिष्ठ महामंत्री ने बताया कि विवाह हेतु पंजियन प्रारंभ कर दिया गया है, जो आगामी 4 नवम्बर तक चलेगा, पंजियन शुल्क 21000/- निधारित किया गया है ।जो जरिए चैक संस्था के नाम देय होगा,लडकी पक्ष को 21000/- रुपये राज्य सरकार का देय अनुदान सभी कागजात पूर्ण करने पर देय होगा। बेसहारा लड़कीयों का पंजीयन निशुल्क रहेगा।

बैठक में घीसालाल चांवला अमरचंद सामरिया विजय नागौरा, रामलाल खींची मंगलराम चावला, शैतान सिंह सांखला टिकम टांक धारूलाल दायमा ,सुरेश नागौरा रामप्रसाद चांवला छोटू लाल दायमा धर्मेंद्र चावला आदि उपस्थित रहें।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES