रितिक मेहता
डूंगरपुर,स्मार्ट हलचल। श्री जैन श्वेतांबर संघ के द्वारा गुरुदेव श्री मुनिरत्नसागरजी म.सा. एवं श्री पवित्ररत्नसागरजी म.सा के सानिध्य में बैंड बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में गूजे जय गुरुदेव के जयकारे। शोभायात्रा नेमीनाथ जैन मंदिर से प्रारम्भ होकर पुराना बस स्टैंड, तहसील चौराहा होकर नेमीनाथ जैन मंदिर में सम्पन कर देव दर्शन किए। इसके पश्चात 22वे तीर्थंकर श्री नेमीनाथ भगवान पर भक्तजनों द्वारा पुष्प वर्षा की गई। साथ ही पुण्य प्रवचन हाल में स्नात्र पूजा के बाद स्वामीवसल्य कर कार्यक्रम समाप्त हुआ। वीशा पोरवाड़ संघ डूंगरपुर के अध्यक्ष गजेन्द्र जैन ने बताया कि श्री नेमीनाथ जन्म कल्याणक मोहत्सव का कार्यक्रम हर वर्ष श्रावण सूद पांचम को मनाया जाता है। इस वर्ष भी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम मे वीशा पोरवाड़ संघ डूंगरपुर के अध्यक्ष गजेन्द्र जैन, दशा हुमड़ समाज के अध्यक्ष गणेश मोदी, वीशा हुमड़ समाज के अध्यक्ष पूरणमल दावड़ा, वीशा पोरवाड़ महासंघ के अध्यक्ष संजय मेहता, सचिव शैलेश जीमेहता, कोषाध्यक्ष हर्ष मेहता, आनंदजी कल्याणजी पेढ़ी के वागड़ प्रतिनिधि सिद्धार्थ मेहता, चार्तुमास कमेटी के अध्यक्ष सुभाष मेहता, नवयुवक मण्डल के अध्यक्ष मोहित मेहता, गजेन्द्र मेहता, हेमेंद्र मेहता, नितेश मेहता, आलोक शाह, अवनेश शाह, सचिन शाह, रियान जैन, रौनक जैन, भाविक मेहता, जयन मेहता, नमन मेहता, अवीश शाह, ध्रुपत मेहता, कृष्णा शाह महिला मंडल अध्यक्ष कश्मीरा जैन, सलोनी मेहता, प्रियंका मेहता, टीना शाह, निशा मेहता, स्वीटा मेहता, मीनल मेहता आदि सहित समाज के महिला पुरूष उपस्थित रहे। संचालन शैलेष मेहता व संजय मेहता ने किया।