(भरत सिंह कटारिया)
ककराना। स्मार्ट हलचल/क्षेत्र की प्रसिद्ध एवं जिले की पहली नंदी शाला श्री कृष्ण गौशाला चंवरा हीरवाना का 23 वां स्थापना दिवस बामलास धाम के महंत लक्ष्मण दास महाराज की अध्यक्षता में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर 525 गायों को गौशाला में गड़ और दलिया खिलाया गया। पंडित मुकेश दाधीच के सानिध्य में गो पूजन कर भगवान को प्रसाद का भोग भी लगाया गया। गौशाला अध्यक्ष शीशराम खटाना ने बताया कि विगत 22 वर्षों से गौशाला निरंतर उन्नति कर रही है। जिसमें दानदाताओं भामाशाह हो और आसपास के गांवों के सभी ग्राम वासियों का विशेष सहयोग रहा है। उन्होंने बताया कि सन 2022 में गहलोत सरकार में तत्कालीन मंत्री राजेंद्र सिंह गुढा के प्रयासों से इस गौशाला को झुंझुनू जिले की पहली नंदीशाला के रूप में स्वीकृति प्रदान की गई। जिसमें 10 प्रतिशत राशि 15 लाख 70 हजार रुपए का कार्य संस्था द्वारा चार दिवारी के निर्माण में लगाया गया। शेष 90 प्रतिशत राशि में से सरकार द्वारा 40-40 प्रतिशत की दो किस्ते कुल 1.25 करोड़ रुपए प्राप्त हो चुके हैं। जिसमें पांच काऊ सैड तथा चारे का गोदाम बनाया गया है। शेष कार्य 31 मार्च 2025 तक पूर्ण हो जाएगा। इस दौरान गौशाला अध्यक्ष शीशराम खटाणा, कोषाध्यक्ष बनवारी लाल जांगिड़, बलबीर सिंह बांगड़वा, श्रीराम धाबाई, सुमेर रावत, मुकेश दाधीच सहित समस्त गौशाला स्टाफ उपस्थित रहा।