महेन्द्र धाकड़
चित्तौड़गढ़। स्मार्ट हलचल/बेगूं में शहीदे आजम भगत सिंह,सुखदेव,राजगुरु के बलिदान दिवस पर हर वर्ष की भाँति काटून्दा मोड़ सीएचसी पर टीम जीवनदाता चित्तौड़गढ़ द्वारा 7 वीं बार शहीदों को समर्पित विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। रक्तदान शिविर का शुभारंभ सुबह 10 बजे शहीदों को पुष्प अर्पित कर टीम जीवनदाता के सदस्यों एवं प्रबुद्ध नागरिकों की उपस्थिति में किया गया। शिविर में नारी शक्ति में अध्यापक सोनिया गुर्जर ने पहली बार, प्रणव शर्मा ने 32 वीं बार,मनीष सुराणा ने 22 वी बार,टीम जीवनदाता के संस्थापक धीरज धाकड़ ने 19 वी बार,पवन धाकड़ पिपलीखेड़ा ने 14 वी बार रक्तदान कर रिकॉर्ड बनाया।
टीम जीवनदाता चित्तौड़गढ़ द्वारा बलिदान दिवस पर क्षेत्र का यह 7 वाँ शिविर आयोजित हुआ। क्षेत्र में कृषि कार्य के होने के बावजूद युवा वर्ग ने रक्तदान शिविर में काफ़ी रुचि दिखाई।
दिनभर रक्तदाताओ का ताँता लगा रहा। शिविर में कुल 96 यूनिट रक्तदान संपन्न हुआ। रक्तदान शिविर का संग्रहण श्री सांवलियां जी चिकित्सालय की टीम के डॉ अखिलेश मीणा,एलटी अरविंद आचार्य,लैब सहायक गोपाल अहीर की टीम एवं भीलवाड़ा ब्लड सेंटर की टीम द्वारा रक्त संग्रहण किया गया। रक्तदान करने वाले रक्तवीरों को पाइनर सीड्स कंपनी द्वारा अल्पाहार में सहयोग किया गया एवं प्रत्येक रक्तवीर को टीम जीवनदाता संस्था द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।