Homeराज्यउत्तर प्रदेशइटावा मैराथन में 2400 प्रतिभागियों ने लगाई दौड़, राज्यमंत्री धर्मवीर सिंह प्रजापति...

इटावा मैराथन में 2400 प्रतिभागियों ने लगाई दौड़, राज्यमंत्री धर्मवीर सिंह प्रजापति ने प्रतिभागियों के बढ़ाया हौसला

(सुघर सिंह सैफई)

इटावा।स्मार्ट हलचल|जिले में आयोजित मैराथन कार्यक्रम का भव्य एवं उत्साहपूर्ण आयोजन किया गया,जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार एवं इटावा के प्रभारी मंत्री धर्मवीर प्रजापति मुख्य अतिथि रहे। उनके साथ भाजपा जिला अध्यक्ष अन्नू गुप्ता की भी गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम में प्रशांत राव चौबे, गणेश राजपूत ब्लॉक प्रमुख बढ़पुरा, सीपू चौधरी, जितेंद्र गौड़, प्रीति दुबे, चित्रा परिहार, सोमेंद्र सिंह (संगठन मंत्री, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद), शिपू चौधरी, आयुष राज, प्रेमदास कठेरिया सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे मैराथन आयोजन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का संयुक्त संचालन नगर मंत्री अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद संस्कार गुप्ता एवं चित्रा परिहार द्वारा किया गया। इस अवसर पर 2400 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिनमें इटावा सहित प्रदेश के लगभग 60 जिलों से आए युवाओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। मैराथन की शुरुआत दोपहर 2:30 बजे प्रभारी मंत्री धर्मबीर प्रजापति द्वारा हरी झंडी दिखाकर की गई। प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में रवि यादव ने प्रथम, मोहित यादव ने द्वितीय एवं श्रीकांत यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं महिला वर्ग में ईशा ने प्रथम, काजल ने तृतीय स्थान हासिल किया। कार्यक्रम में पैरा एथलीट्स की भी सराहनीय भागीदारी देखने को मिली। मोहित परमार, प्रांसी, संगम एवं शिवाकांत ने अपनी सहभागिता से सभी का उत्साह बढ़ाया। आयोजकों ने सभी प्रतिभागियों एवं सहयोगी संस्थाओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह आयोजन युवाओं के स्वास्थ्य, अनुशासन एवं सामाजिक जागरूकता को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।
इस मैराथन में एसएसपी इटावा ब्रजेश श्री वास्तव ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि साइकिल चलाना न केवल स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है, बल्कि यह पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी एक अहम कदम है। एसपी ने युवाओं से नशे से दूर रहकर खेल और फिटनेस को अपनी दिनचर्या में शामिल करने की अपील की।
कार्यक्रम को सफल बनाने में इटावा हेल्प डेस्क के कार्यकर्ताओं का विशेष योगदान रहा। इनमें ऋतिक कठेरिया, ऋषभ द्विवेदी, अक्षय द्विवेदी, सुशांत पांडे, हरसू शाक्य, कृष्ण कुशवाहा, प्रबल, पीयूष, सैंडी यादव, निखिल स्वास्थ्य एवं जय सिंह कुशवाहा प्रमुख रूप से शामिल रहे। वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से नगर मंत्री संस्कार गुप्ता, संगठन मंत्री सोमू जी एवं सत्यम दुबे सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने सहयोग किया। कार्यक्रम के आयोजक मयंक भदौरिया ने अभी अतिथियों व सहयोगियों का स्वागत किया व आभार व्यक्त किया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES