भीलवाड़ा । प्रताप नगर और सदर थाने के वांछित 25 हजार रु के ईनामी बदमाश को भीलवाड़ा पुलिस और डीएसटी टीम ने गिरफ्तार लिया है जो पिछले 6 साल से केरल और तमिलनाडु में छुपकर बैठा फरारी काट रहा था । डीएसटी टीम के कांस्टेबल ऋषिकेश और अमृतपाल की सूचना पर हमीरगढ़ पुलिस ने आरोपित रणजीत बंजारा निवासी झिकारिया रुंडी थाना मनासा नीमच को गिरफ्तार किया गया । एसपी धर्मेंद्र सिंह ने बताया की वांछित अपराधियो की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है । जिसमे पुलिस, डीएसटी और सायबर सेल की टीम का गठन किया । प्रताप नगर और सदर थाने के एनडीपीएस मामले में उक्त आरोपित अवैध डोडा चूरा का सप्लायर होना सामने आया था जिसके बाद इसे पकड़ने के लिए तलाश शुरू की ओर गिरफ्तार किया ।