रोपा – स्मार्ट हलचल| महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय रोपा में मंगलवार को भामाशाह अशोक दादरवाल ने कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा 8 तक के 250 छात्र-छात्राओं को उन्नी स्वेटर वितरित किए। स्वेटर पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। विद्यालय परिवार ने उनका माला और साफा पहनाकर स्वागत किया।
इस अवसर पर स्थानांतरित व्याख्याता तेजपाल सिंह देवेंदा ने मेधावी विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए 1. राजस्थान का भूगोल और 2. राजस्थान का इतिहास, संस्कृति, परंपरा एवं विरासत नामक दो पुस्तकें वितरित की। वहीं, स्थानांतरित व्याख्याता मधुसूदन शर्मा (संस्कृत) ने 30 मेधावी छात्र-छात्राओं को मिल्टन पानी की बोतलें प्रोत्साहन के तौर पर दीं।
इस मौके पर सेवानिवृत्ति कार्यक्रम में कैलाश चंद्र भाट (अध्यापक गणित) ने विद्यालय विकास कोष में ₹15,000 नकद दिए। विद्यालय परिवार ने इन सभी का साफा और माला पहनाकर स्वागत किया।


