झालावाड़ लक्षमण सिंह नागर
स्मार्ट हलचल/जैन धर्म के चौबीसवें तीर्थंकर भगवान महावीर का जन्म उत्सव जैन अनुयायी द्वारा जिले भर में बड़ी धूमधाम से मनाते हैं। इसी क्रम में जिले के सुनेल कस्बें में भी रविवार को भगवान महावीर की 2623वीं जन्मोत्सव पर सकल जैन समाज द्वारा भगवान महावीर की शोभा यात्रा बड़े धूम धाम से मनाया गया.
उनके अनुयायियों ने शोभा यात्रा के दौरान भगवान महावीर के संदेशों को जन-जन तक पहुंचाया।
इसके बाद भगवान महावीर के मुख्य मंदिर में विराजमान प्रतिमा का पंचामृत अभिषेक किया गया। छत्री चौक स्थित श्री चंदप्रभु स्वामी श्वेतांबर मंदिर से निकाली गई जो नगर के मुख्य मार्ग स्थित श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर रंजा चौक,शिव बर्डी होते हुए कचहरी चौक स्थित श्री अजीत नाथ स्वामी प्राचीन दिगंबर जैन मंदिर होते हुए घाणा चौक और फिर छत्री चौक स्थित श्री चंद्रप्रभु स्वामी जैन मंदिर पर संपन्न हुई जिसमे समाज वयोवृद्ध जन सोभाग मल बाफना,निर्मल जैन काला,चंद्रप्रकाश चोपड़ा, कैलाश चोपड़ा,पारस नाहर,राजेंद्र कुमार जैन अध्यापक,पारस जैन अध्यापक, पूनम लोढ़ा आदि समाज गण,महिलाएं, बच्चे जियो और जीने दो, अहिंसा परमो धर्म के नारे लगाते हुए,भजन गाते हुए चल रहे थे. निर्मल जैन ने बताया कि इसी धारा पर से भगवान महावीर ने पूरे विश्व मैं सत्याहिंसा का संदेश दिया था। उन्होंने जन-जन को जियो और जीने दो के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया था