Homeभीलवाड़ा27 लाख रु से भरे एटीएम को लूटने के मामले में वांछित...

27 लाख रु से भरे एटीएम को लूटने के मामले में वांछित फरार आरोपी अजमेर सेंट्रल जेल से गिरफ्तार, 3 साल से चल रहा था फरार

भीलवाड़ा । साल 2022 के एटीएम लूट के मामले में फरार और वांछित अपराधी को शंभगढ़ थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है । एसपी धर्मेन्द्र सिह भीलवाडा के आदेश पर धारा 173(8)सीआरपीसी/299 सीआरपीसी में वाछित अपराधियो की धरपकड के लिए चलाये जा रहे विषेश अभियान के तहत एएसपी शाहपुरा राजेश आर्य और गुलाबपुरा वृताधिकारी जितेन्द्र सिंह के सुपरविजन मे थानाधिकारी शम्भूगढ ,मोतीलाल उपनिरीक्षक के नेतृत्व में टीम गठित की गई। पुलिस के अनुसार 15.11.2022 एटीएम लूट की घटना के सम्बंध में प्रार्थी कोशलेश कुमार पिता ब्रजराज यादव निवासी मकान संख्या 13 सैनिक विहार कॉलोनी थाना सरोजनी नगर जिला लखनउ हाल शाख प्रंबधक बैंक ऑफ बडौदा शाखा शम्भूगढ जिला भीलवाडा ने एक लिखित रिपोर्ट देकर बताया की वह वर्तमान में बैक ऑफ बडोदा की शम्भुगढ शाखा मे शाखा प्रबंधक के रुप मे कार्यरत है। बैक के एटीएम सर्विंलास टीम के हैदराबाद कार्यालय से 15/11/22 को मध्य रात्री 00.45 बजे उनके मोबाईल नम्बर पर फोन आया एवं सुचना दी गई कि कुछ लोग शाखा के एटीएम में घुसे हुये है और चोरी का प्रयास कर रहे है ,वह तत्काल बैंक के स्टाफ कमलकान्त के साथ शाखा पर पहुंचे ,शाखा पंहुचने पर देखा कि पुलिस पहले से ही वंहा पर पंहुच चुकी है, चोर एटीएम का शटर तोडकर एटीएम को उखाडकर ले जा चुके थे, शाखा के सीसीटीवी फुटेज देखने पर यह पता चला कि मध्य रात्री 00.31 बजे एक आदमी शाखा के एटीएम में प्रवेश होता है एवं कैमरे पर स्प्रे कर देता है घटनास्थल का मुआयना करने पर यह प्रतीत हो रहा था कि कुछ लोग सफेद रंग की केम्पर के साथ आए थे और बैंक के एटीएम को लोहे की चैन डालकर उखड़ा और एटीएम के साथ फरार हो गए। बैंक के रिकॉर्ड के अनुसार घटना के समय एटीएम में 2741500/-(सत्ताईस लाख इक्तालिस हजार पॉच सौ ) रुपये थे। घटना की सुचना बैंक के उच्चाधिरियों को भी दी गई । बैंक के निर्देशानुसार एटीएम में सुरक्षा सिस्टम पुर्ण रुप से कार्यरत था जिससे वास्तविक समय सुचना सभी जगह प्राप्त हो रही थी । मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की । इस दौरान आरोपी अजय प्रकाश उर्फ राजु पिता मुखराम गुर्जर उम्र 35 साल निवासी जीलों ढाणी पोसवालों की थाना पाटन जिला सीकर, विजेन्द्रसिंह सिंह राजपूत पिता छाजुसिंह राजपूत उम्र 26 साल निवासी काली पहाडी थाना खेतडी जिला झुन्झुनु, तेजपाल सिंह उर्फ कालु पिता रामस्वरूप सिंह राजपूत उम्र 26 साल निवासी गांवली पुलिस थाना पाटन जिला सीकर, पवन उर्फ हाण्डा पुत्र ख्यालीराम जाति मीणा उम्र 27 साल निवासाी गौरिया थाना खण्डेला जिला सीकर उक्त मामले में लिप्त मिले जिन्हे गिरफतार कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया आरोपियों के विरूद्व चालान आदेश प्राप्त कर चार्जशीट न्यायालय में पेश की गई और वाछित आरोपी अमर सिंह उर्फ फणिया पिता महावीर जाति मीणा निवासी बाण की ढाणी दलेलपुरा पुलिस थाना खेतडी जिला झुन्झुनु, गणेश मीणा पिता हमीराराम मीणा निवासी खेतडी मोड पुलिस थाना नीमकाथाना शहर जिला सीकर और रामस्वरूप सिंह राजपूत पिता मातादीन सिंह राजपतु निवासी गांवली पुलिस थाना पाटन जिला सीकर के खिलाफ धारा 173(8) सीआरपीसी में जांच जारी रख आरोपी अमर सिंह उर्फ फणिया, रामस्वरूप सिंह को गिरफतार कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया व वाछित आरोपी गणेश मीणा पिता हमीरा राम जाति निवासी खेतडी मोड पुलिस थाना नीम का थाना शहर जिला सीकर की तलाश शुरू की गई। वांछित अपराधियो की तलाश के लिए टीम का गठन किया गया। वांछित गणेश मीणा को संदिग्ध स्थानों व रिश्तेदारों के यहां टीम भेज कर तलाश की गई, तलाश के दौरान वाछित आरोपी गणेश को प्रकरण 15/2023 पुलिस थाना किशनगढ धारा 457,380,461,427,147,149 भादस मे केन्द्रीय कारागृह अजमेर से निरूद्व किया और प्रोडेक्षन वारन्ट पर गिरफतार कर लिया । पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ जारी है। टीम में कोंसटेबल भंवरलाल , केसाराम, अमरचन्द शामिल थे ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES