बारणी ।27 साल बाद खारी नदी में पानी की आवक होकर नेखाडी नदी में संगम हुआ दोनों नदियां मिलकर बारणी गाँव पहुँचने पर ग्रामीणों में हर्ष की लहर दौड़ पड़ी और ग्रामीण गाजे बाजे के साथ दोनों नदियों को एक साथ पूजन करके चूनरी ओड़ाई और मिठाई का वितरण किया है ग्रामीणों ने बताया कि नेखाडी नदी में पानी की आवक हो रही थी पर आज सुबह खारी बाँध भरकर खारी नदी और नेखाडी नदी दोनों का संगम हुआ और एक साथ बारणी गाँव में पहुँचने पर ग्रामीणों ने स्वागत किया इससे पूर्व 27 वर्ष पूर्व खारी नदी में पानी की आवक हुई थी ।