बनेड़ा :- क्षेत्र के घाटी के बालाजी मंदिर प्रांगण में आज प्रकृति संरक्षण विचार मंच की बैठक हुई। इस बैठक में विश्व भर में आयोजित होने वाले ग्रेट बेकियार्ड बर्ड काउंटिंग पक्षी गणना कार्यक्रम को सप्ताह के रूप में मनाए जाने की रूप रेखा तैयार की। जिसमे विभिन्न सस्थानो,संगठनों,विभागो को सम्म्मलित कर पक्षी गणना कार्यक्रम,घोष्टी,सभा,समूह चर्चा आयोजित कर प्रसतिथि के तंत्र में पक्षियों के महत्व को समझने के लिए प्रयास किए जाएंगे जिसका समय प्रात 6 से 8 व शाम 5 से 7 बजे तक रहेगा जो गावाई तालाब सरदार नगर, नीमबेहड़ा कला तालाब, कंकोलिया पहाड़ी,लसाडिया तालाब सहित लगभग 50 स्थानो पर गणना होगी। जिसको पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा उसके बाद कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सुझाव व संकल्प लिया। इस बैठक में पूर्व सरपंच धनराज कुमावत,शिवा माली,कालू तेली,सत्यनारायण माली,ईश्वर लाल भील,अर्जुन बलाई,गोपाल जाट,गोवर्धन कुमावत,राजू गाडरी,लक्ष्मण पटेल,गोपाल गुर्जर सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।