Homeभीलवाड़ा29 घंटे बाद मिला हेल्पर का शव, सुखपुरा खदान पर हुआ था...

29 घंटे बाद मिला हेल्पर का शव, सुखपुरा खदान पर हुआ था बड़ा हादसा, डंपर सहित हेल्पर गिरा था 120 फिट गहरी खदान में

बिजोलिया : सुखपुरा में मंगलवार सुबह पत्थर ख़दान के रलाव के ऊपर खड़ा मलबे से भरा डंपर 120 फीट गहरी खदान में गिर गया था । इस दौरान डंपर 30 फीट गहरे पानी में डूब गया । घटना के दौरान डंपर में चालक एवं उसका सहयोगी सो रहे थे लेकिन ड्राइवर की नींद खुलने से वो नीचे कूद गया और उसका सहयोगी डंपर सहित नीचे गिर गया । उसके बाद हेल्पर की तलाश शुरू की गई पहले दिन युवक नही मिला दूसरे दिन फिर सर्च ऑपरेशन शुरू किया तो युवक का शव मिला । पुलिस ने बताया कि डंपर सुखपुरा में ख़दान के रलाव के ऊपर खड़ा था , इस दौरान उसमे ड्राइवर और सहयोगी सो रहे थे। खदान में झड़ाई का कार्य चल रहा है । डंपर में मौजूद भगवानपुरा निवासी अजीत धाकड़ खदान में गिरकर 30 फीट गहरे पानी में डूब गया । सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच सिविल डिफेंस टिम के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया जो मंगलवार शाम तक चलता रहा लेकिन सफलता नहीं मिली अंधेरा होने के कारण सच ऑपरेशन अगले दिन के लिए टाल दिया गया । बुधवार सुबह फिर से युवक की तलाश शुरू की गई । मंगलवार सुबह 29 घंटे बाद युवक का शव बरामद हुआ । पुलिस ने शव को बिजोलिया अस्पताल की मोर्चरी भिजवाया । जहां पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौप दिया ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES