Homeराजस्थानचित्तौड़गढ़सबसे ज्यादा घटियावली पंचायत का 29 लाख का बिजली बिल बकाया

सबसे ज्यादा घटियावली पंचायत का 29 लाख का बिजली बिल बकाया

कभी भी कट सकता है कनेक्शन, जनता को होगी परेशानी।

ओम जैन

शंभूपुरा।स्मार्ट हलचल /चित्तौड़गढ़ जिले में वैसे तो अधिकांश ग्राम पंचायत के बिजली बिल बकाया चल रहे है लेकिन कुछ पंचायतों के हालात ऐसे है कि लाखों के बिल बकाया होने के बावजूद वहा के सरपँच सचिव जमा नही करवा रहे है जिसके चलते कभी भी ऐसी ग्राम पंचायतों में बिजली गुल हो सकती है और कनेक्शन कटे तो आमजनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
सावा सबडिवीजन की बात करे तो कई ग्राम पंचायतों के बिजली के बिल बकाया चल रहे है जिसको लेकर कार्यलय सहायक अभियंता सावा द्वारा चित्तौड़गढ़ पंचायत समिति के विकास अधिकारी को एक पत्र लिखा जिसमे पंचायतों की बकाया राशि विवरण के साथ लिस्ट जारी की गई एव पत्र में लिखा कि उक्त बकाया राशि जमा करवाने हेतु समय समय पर सम्बंधित ग्राम पंचायत सरपँच सचिव को सूचित किया गया तथा नोटिस भी जारी किए गए परन्तु निरन्तर अनुरोध के पश्चात भी बिलो का भुगतान नही किया गया, जिससे उपखण्ड की राजस्व वसूली प्रभावित हो रही है।

सबसे ज्यादा बकाया घटियावली पंचायत का

बात करें बिल बकाया राशि की तो इसमें सबसे ऊपर ग्राम पंचायत घटियावली का नाम है जिसमे 29 लाख से भी अधिक का बिल बकाया आ रहा है, कई बार सूचना और नोटिस के बावजूद ग्राम पंचायत ध्यान नही दे रही है, अब ग्राम पंचायत की उदासीनता के चलते यहाँ विभाग द्वारा कभी भी कार्यवाही कि जा सकती है जिसका खामियाजा आमजनता को भुगतना पड़ेगा।

ग्राम पंचायत में अभी आई किस्तें फिर भी सरकार को नही मिल रहे सरकारी पैसे

ग्राम पंचायतों को निरन्त किस्तें भी सरकार द्वारा जारी कि जा रही है, घटियावली ग्राम पंचायत में अभी 16 लाख की क़िस्त आई वही अन्य सभी पंचायतों की किस्तें आ चुकी है बावजूद इसके सरकारी पैसा ही सरकारी विभाग को नही मिल रहा तो यह एक सोचनीय विषय है।

इन पंचायतों के इतने बिल बाकी

सब डिविजन सावा क्षेत्र की कई ग्राम पंचायत के बिजली के बिल बकाया आ रहे है जिसमें सबसे अधिक घटियावली पंचायत का बिल बाकी आ रहा, वही शंभूपुरा पंचायत का 11.74 लाख, अरनिया पंथ पंचायत का 9. 79, एराल पंचायत का 10.02 लाख, गिलूंड 10.85 लाख, सावा पंचायत का 14.86 लाख रुपये एव उदपुरा पंचायत का 18.20 लाख रुपये का बिल बकाया है।

अब कटेंगे कनेक्शन, क्षेत्रवासियों को होगी परेशानी

शंभूपुरा सहायक अभियंता दीपक मेघवाल ने बताया कि ग्राम पंचायतो को पूर्व में कई बार सूचित किया फिर भी बिल का भुगतान नही किया अभी विकास अधिकारी को लिखा है, जल्द बिल जमा नही होने पर उस पंचायत के बिजली कनेक्शन काटने कि कार्यवाही की जाएगी।

कनेक्शन कटे तो होगी कई परेशानियां

बिल बकाया होने से कई पंचायतों के ऊपर कनेक्शन कटने की तलवार लटकी हुई है, अगर विभाग कार्यवाही करता है और कनेक्शन कट जाएगा तो उस पंचायत क्षेत्र के लोगों को पानी के लिए भी भटकना पड़ेगा वही रोड लाइटे भी बन्द होने से क्षेत्र में अंधेरा छा जाएगा जिससे क्षेत्रवासियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES