(सुघर सिंह सैफई)
स्मार्ट हलचल|श्री पंडोखर धाम ( दतिया) 29वें श्री पंडोखर धाम महोत्सव के मंच पर आठवें दिन बॉलीवुड व भोजपुरी कलाकार, बुंदेलखंड गायकों ने जमकर धमाल मचाया, लोकगीत, भोजपुरी गीत, धार्मिक प्रस्तुति ने मध्य रात्रि तक दर्शकों को तालियाँ बजाने को मजबूर कर दिया। श्री पंडोखर धाम के पीठाधीश्वर पं० गुरूशरण शर्मा ने सभी कलाकारों को प्रतीक चिन्ह देकर व पटका पहनाकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम की शुरुआत भोजपुरी गायक अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने प्रभु श्रीराम सबके हैं… गीत से की। इसके बाद उन्होंने हे दुख भंजन मारुति नंदन … जैसे प्रभु श्रीराम और वीर हनुमान जी की आराधना से की।अक्षरा की आवाज की खनक और भोजपुरी धुनों की लोच ने हर किसी का दिल जीता। प्रियतम के विरह और प्रेम पर आधारित कई गीतों से उन्होंने रस घोल दिया। उनके गीत के बोल थे-सांवरी सुरतिया मोहनी मुरतियां… बड़ा नीक लागे ओनकर मीठी-मीठी बतिया….। मुस्की पर सइंया के लुभा गइलीं… के बाद उन्होंने गीत सुनाया कि जइसन चोले रहली ओइसन सइयां मोर बाड़न, सांवर न गोर बाड़न हो…। तमाम संगीत प्रेमी अक्षरा के साथ ठुमके लगाने लगे।
कई फिल्मों में अपने अभिनय की अमिट छाप छोड़ने वाले अभिनेता गायक अरुण बक्शी ने अपने गीतों गीतों से महफिल लूट ली। बॉलीवुड अभिनेता अरुण बक्शी ने मैं चला आ मैं चला” जब गया तो दर्शकों खड़े होकर झूमने लगे। उन्होंने तुन्ना तुन्ना, झुमका गिरा रे बरेली की बाजार में, दुनिया की ठा-ठा ठा, रंग बरसे आदि गीत गाकर समा बांधा। अरुण बक्शी को बी आर चोपड़ा के ‘महाभारत’ में सबसे पहले कंस की भूमिका निभाने का मौका मिला था। उन्होंने बताया कि जब ‘महाभारत’ की शूटिंग शुरू हुई तो मुझे कंस की भूमिका ऑफर की गई थी, लेकिन उस समय मैं जे पी दत्ता की फिल्म ‘बंटवारा’ की शूटिंग कर रहा था। इस वजह से मैं कंस की भूमिका नहीं निभा पाया, बाद में रवि चोपड़ा ने मुझे महाभारत में धृष्टद्युम्न की भूमिका दी। इस भूमिका को लोगों ने खूब पसंद किया।
विश्व प्रसिद्ध पहलवान रहे दारा सिंह के पुत्र बिंदु दारा सिंह जिन्होंने 20 से अधिक बॉलीवुड फिल्म, दो दर्जन से अधिक टीवी सीरियल, कई रियल्टी शो में अपनी कला का जलवा बिखेर चुके उन्होंने भी मंच पर अपनी प्रस्तुति दी। रामायण के डायलॉग से समूचे पंडाल को भक्तिमय बना दिया।
बुंदेलखंड के लोक कलाकार जीतू खरे ने भी बुंदेलखंड के लोकगीतों का जलवा बिखेरा, और कॉमेडी से लोगों को खूब हँसाया।
इस मौके पर श्री पंडोखर धाम के ट्रस्टी विधायक प्रतिनिधि ठाकुर अजेंद्र सिंह गौर, बिंदु शर्मा, पंकज त्रिपाठी, सोनू शर्मा, राम जी, सचिन मिश्रा, राहुल शर्मा, विपिन बिरथरे, शिवम तिवारी, उमाशंकर शास्त्री, मुकेश गुप्ता, आदि मौजूद रहे।