उदयपुर 1अगस्त|स्मार्ट हलचल|डाइट विकास एवं प्रबंधन समिति “डीडीएमसी”की वर्तमान सत्र की द्वितीय त्रैमासिक समीक्षा बैठक आज डाइट उदयपुर के टैगोर हॉल में आयोजित की गई|समिति की अध्यक्ष व डाइट प्रिंसीपल शीला काहाल्या ने बताया कि संस्थान के योजना एवं प्रबंधन प्रभाग की अनुमोदित गतिविधि के तहत आज आयोजित डीडीएमसी की इस त्रैमासिक समीक्षा बैठक में डाइट के विकास संबंधी विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में प्रभागाध्यक्ष डॉ मृदुला तिवारी ने गत तिमाही में किए गए कार्यों का विवरण सदन के पटल पर प्रस्तुत किया। इस दौरान समिति अध्यक्ष द्वारा समीक्षा करते हुए असंपादित कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए साथ ही समिति द्वारा वार्षिक अनुदान से पूर्ण किए गए कार्यों का अनुमोदन भी किया गया। संस्थान के लिए आवश्यक अन्य संसाधनों को क्रय करने संबंधी प्रक्रिया समय पर पूर्ण करने पर चर्चा की गई।
इस मौके पर समिति के सदस्य डॉ खेल शंकर व्यास तथा डॉ चन्द्रशेखर चौबीसा ने डाइट उदयपुर के विकास के लिए आवश्यक लंबित कार्यों को आगामी बैठक से पूर्व पूर्ण करने के लिए समयबद्ध योजना निर्माण के सुझाव दिए। इस अवसर पर डाइट सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के तहत हो रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा के साथ ही भवन का निर्माण पूर्ण होने पर कराये वाले कार्यों पर भी चर्चा की गई जिसमें विभिन्न प्रकार की प्रयोगशालाएं स्थापित करने हेतु समिति बनाने का भी निर्णय लिया गया।
बैठक में उप प्रधानाचार्य डॉ ओम प्रकाश शर्मा,प्रभागाध्यक्ष डॉ बृजबाला शर्मा, बीना कंवर राजपूत,तेजपाल जैन,अमृता जोशी, डॉ जगदीश कुमावत,गिरीश कुमार चौबीसा, सुरेंद्र सिंह शक्तावत,संस्थापन अधिकारी विनोद पानेरी, प्रशासनिक अधिकारी सुशील चोरड़िया,सहायक लेखाधिकारी किरण मास्ते,प्रभारी अधिकारी त्रिभुवन चौबीसा सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।