मोबाइल लूट के 3 आरोपी गिरफ्तार, 25 दिन पहले अशोक नगर में हुई थी वारदात
रितिक मेहता
डूंगरपुर,स्मार्ट हलचल। कोतवाली थाना पुलिस ने लूटपाट के मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने 25 दिन पहले अशोक नगर में एक युवक से मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस पूछताछ में लूटपाट की ओर भी कई वारदात खुलने की संभावना है। कोतवाली थानाधिकारी भगवानलाल ने बताया- 15 जुलाई को कुणाल पुत्र लाल बहादुर गोड निवासी अशोक नगर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इसमें बताया की 25 जून की रात के समय वह बगीचे के सामने घूमते हुए मोबाइल पर बात कर रहा था। इस दौरान स्कूटी पर आए बदमाशों ने हाथों से मोबाइल लूटकर फरार हो गए। मामले में पुलिस ने केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी। पुलिस ने मामले में छानबीन करते हुए आरोपी अजय उर्फ अजेय उर्फ अजीत (22) पुत्र थावरा कटारा मीणा निवासी माथुगामडा फला डूंगेर, संजय कटारा (21) पुत्र नारायण कटारा निवासी माथुगामडा फला डूंगेर और सुनील (22) पुत्र जीवा कटारा निवासी माथुग़ामडा फला डूंगेर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने मोबाइल लूट की वारदात कबूल कर ली है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। जिसमें ओर भी कई खुलासे हो सकते हैं।