Homeभरतपुरखेतों से मोटर चोरी के 3 आरोपी गिरफ्तार, 4 नाबालिग डिटेन, आरोपियों...

खेतों से मोटर चोरी के 3 आरोपी गिरफ्तार, 4 नाबालिग डिटेन, आरोपियों से पूछताछ में जुटी पुलिस

 

रितिक मेहता
डूंगरपुर,स्मार्ट हलचल। जिले के धंबोला थाना पुलिस ने 3 शातिर मोटर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मामले में 3 नाबालिग आरोपियों को भी डिटेन किया है। आरोपी खेतों में बोरवेल पर लगी पानी की मोटर चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। आरोपियों से पुलिस ने 4 मोटर भी बरामद की हैं। धंबोला थानाधिकारी तेज सिंह ने बताया कि 20 अगस्त को विनोद कुमार पुत्र चतुरदास कटारा निवासी भादर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इसमें बताया कि उसने खेतों में फसल की सिंचाई के लिए बोरवेल खुदवाया था। जिस पर पानी की मोटर लगी हुई थी। 20 अगस्त को खेतों पर जाकर मोटर चालू की तो पानी नहीं आया। जिस पर कुएं पर देखा तो रस्सी, केबल और मोटर चोरी हो गए थे। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करते हुए जांच शुरू की। थानाधिकारी ने बताया कि छानबीन के दौरान आरोपियों के बारे में सुराग मिले। जिस पर आरोपी महेश (20) पुत्र भरत बुझ निवासी भादर, कांतिलाल (18) पुत्र रणछोड़ बुझ, कल्पेश (18) पुत्र नरेश कटारा निवासी भादर को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं मामले में 3 नाबालिग को डिटेन किया है। आरोपियों ने मिलकर खेतों में स्थित 4 सबमर्सिबल मोटर चोरी की वारदात करना कबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की मोटर को जब्त कर लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES