मंगरोप।तीन साल से फरार चल रहे आरोपी कैलाश जाट को मंगरोप थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।मंगरोप थानाधिकारी विजय मीणा के नेतृत्व में गठित टीम ने इस कार्यवाही को अंजाम दिया है।ज्ञात रहे कि विगत 07 मार्च 2022 को मध्यप्रदेश की नीमच थाना सिटी पुलिस ने चेनराम गुन्दरावत को 4.2 किलो अवैध अफीम के साथ गिरफ्तार किया था।जांच में सामने आया कि यह अफीम नागौर जिले के नन्द जी की ढाणी हाल निवासी श्रीगंगानगर के पदमपुर के रहने वाले कैलाश जाट को दी जानी थी।पुलिस की लगातार कोशिशों के बावजूद आरोपी फरार चल रहा था और करीब तीन साल से पुलिस की रडार से गायब हो गया था।लगातार किए गए विशेष प्रयासों से पुलिस टीम ने साइबर सेल की मदद से आरोपी को ट्रेस कर गिरफ़्तार किया।साइबर सेल भीलवाड़ा प्रभारी आशीष मिश्रा,मंगरोप थाने के हैड कांस्टेबल बाबुलाल,कांस्टेबल पिन्टु कुमार,सुन्दर लाल,राकेश कुमार,दिलीप आदि ने इस करवाई में सराहनीय भूमिका निभाई है।इस सफल कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक ने पूरी टीम को बधाई दी है।