Homeभीलवाड़ा3 साल से पुलिस जिस अपराधी को तलाश रही थी अब आया...

3 साल से पुलिस जिस अपराधी को तलाश रही थी अब आया पकड़ में, अवैध डोडा चूरा बेचने का करता था काम

भीलवाड़ा । शक्करगढ थाना पुलिस ने अवैध डोडा चुरा बेचने के आरोप में 3 साल से फरार चल रहे वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है (स्मार्ट हलचल) । एसपी धर्मेन्द्र सिंह द्वारा चलाए जा रहे अवैध मादक पदार्थ की रोकथाम एवं प्रभावी कार्यवाही के लिए अभियान के अंतर्गत राजेश कुमार आर्य अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय शाहपुरा के निर्देशन व नरेन्द्र कुमार पारीक वृताधिकारी, वृत जहाजपुर के सुपरविजन मे पुरणमल थानाधिकारी शक्करगढ के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया और अवैध मादक पदार्थ का विक्रय करने वाले फरार आरोपी को पकड़ा गया (स्मार्ट हलचल)। 24 दिसंबर 2022 को गश्त के दौरान कुलदीप सिहं उ.नि. थानाधिकारी, थाना शक्करगढ द्वारा एक व्यक्ति ग्राम मंण्डपिया मे कटटे से अवैध डोडा चुरा ले जाते हुये को डिटेन कर मौके से मदन धांकड निवासी मंण्डपिया से 13 किलोग्राम अवेध मादक पदार्थ डोडा चूरा जप्त किया गया था (shn)। जिस पर मामला एन.डी.पी.एस एक्ट में दर्ज कर जांच थानाधिकारी जहाजपुर के जिम्में किया गया था। उक्त मामले में अनुसंधान के बाद आरोपी हजारीलाल पिता नानालाल उर्फ फोरूलाल धांकड उम्र 55 साल निवासी मेघनिवास थाना बेगू जिला चित्तौडगढ के विरूद्व धारा 8/29 एन.डी.पी.एस एक्ट का अपराध प्रमाणित पाया गया। जो 3 साल से फरार चल रहा था जिसे मंगलवार को गिरफतार किया गया। आरोपी से अनुसंधान जारी है। आरोपी पर ब्यावर जिले के रास थाने में भी एक मामला एनडीपीएस एक्ट में दर्ज है ।

टीम के सदस्य

थाना प्रभारी पुरणमल, योगेश कल्याण कांस्टेबल (विषेश योगदान), मंगलराम और गजवीर शामिल रहे ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES