बिजोलिया : क्षेत्र के तीखी गांव से शुक्रवार शाम लापता हुई 3 वर्षीय बालिका को पुलिस के सफल प्रयासों से दस्तियाब किया गया है । थानाधिकारी लोकपाल सिंह ने बताया की तीखी निवासी चांदूलाल पिता राधेश्याम भील उम्र 24 ने थाने में शुक्रवार को रिपोर्ट देकर बताया था की शाम करीब 4 बजे उसकी 3 वर्षीय पुत्री इंदिरा घर से लापता हो गई है । पीड़ित पिता को अंदेशा था कि उसकी पुत्री को घर से कोई अपहरण कर ले गया है या कोई जंगली जानवर उठाकर ले गया है । पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत तलाश शुरू की और हैड कॉस्टेबल दिलीप कुमार को मामले की जाँच देते हुए टिम घटित कर पीड़ित के गांव में पहुंचकर गांव के आसपास के जंगलों में तलाश शुरू की । इस दौरान बालिका करीब 4 किलोमीटर दूर ऊंची पहाड़ी पर कांस्टेबल रमेश चौधरी को झाड़ियां में मिली है । जिसकी पहचान माता-पिता से करवाई गई । जो स्वस्थ दुरुस्त हालात में पाई गई है । पुलिस मामले की जांच में जुटी है ।