लक्ष्मण मेघवंशी
खजूरी । शक़्करगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत मनोहरपुरा के नजदीकी गांव नयानगर की 3 वर्षीय बालिका के लापता होने की खबर सोशल मिडिया पर आग की तरह फेल गईं जिससे अफरा तफरी का माहौल बन गया और सब ढूंढने में जुट गए। जानकारी के अनुसार गुरुवार देर शाम घर से बाहर खेलने के लिए निकली 3 वर्षीय बालिका किस्मत उर्फ अंशु पिता सोनू सुथार निवासी नयानगर मनोहरपुरा खेलने के दौरान लापता हो गई । सूचना पर मौके पर अमरगढ़ चौकी पुलिस पहुंची और बच्ची की तलाश शुरू की । वही इस खबर से पुरे गांव मे सनसनी फैल गई । बच्ची की मां आशा देवी का रो रो कर बुरा हाल हो गया , धीरे धीरे यह खबर आस पास के गावों में फैल गई । बालिका के घर पर लोगों की भीड़ जमा हो गई बच्ची की तलाश में लोगो ने आस पास के गावों मे नाके पर सड़क पर गुजर रहे साधनों को रोक कर जाँच की और आस पास के क्षेत्रों में काफी तलाश की लेकिन नही मिली , वही सूचना के उपरांत शक़्करगढ़ थानाधिकारी हेमराज मीणा मय जाप्ते के साथ मोके पर पहुँचे साथ ही परिजनो से पूछताछ कर आगे की करवाई शुरू की इस दौरान आस पास के गावों से लोगों की भीड़ जमा हो गई बाद में डॉग स्क्वायड की टीम को मौके पर बुलाया गायब तों खोजी श्वान ने बच्ची के पास ही स्थित कुएं में गिरने की ओर इशारा किया जिसके चलते sdrf टीम को सूचना दी गई । शुक्रवार सुबह सिविल डिफेंस टीम मौके पर पहुंची और कुएं में सर्च ऑपरेशन शुरू किया ।