भीलवाड़ा । जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा संचालित चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर सूचना मिली की एक 3 वर्षीय बालक प्रताप नगर पुलिस स्टेशन क्षेत्र के पांसल चौराहे पर लापता मिला है, चाइल्ड हेल्पलाइन के सुपरवाइजर राधेश्याम गुर्जर एवं केस वर्कर अरविंद वर्मा ने बालक से संपर्क किया तो बालक किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं दे पा रहा था, बालक को बाल कल्याण समिति सदस्य विनोद राव के समक्ष प्रस्तुत किया गया, बाल कल्याण समिति ने बालक के संरक्षण की आवश्यकता होने से बालक को राजकीय शिशु गृह पालड़ी में आश्रय हेतु रखवाया। बालक के परिवार की जानकारी मिलने पर परिजनों के सुपुर्द किया ।