पहली बार समस्त सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने मिलकर सर्वसम्मति से किया “सनातन हिंदू नव वर्ष आयोजन समिति” का गठन
किशन खटीक/
रायपुर 21 मार्च, सनातन हिंदू नव वर्ष को लेकर कस्बे के झंवर मोहल्ले में क्षेत्र के समस्त सामाजिक संगठनों की एक बैठक का आयोजन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खंड संघचालक देवीलाल शर्मा की अध्यक्षता में किया गया। नव वर्ष पर मंगल कलश यात्रा जिसमें भारत माता व राम दरबार सहित कई प्रकार की झांकियां एवं समस्त सनातन हिंदू समाज को आमंत्रित करने के लिए घर-घर जाकर पीले चावल देकर सपरिवार आमंत्रित करने , संपूर्ण रायपुर क्षेत्र को भगवामय बनाने के लिए सशुल्क हर घर पर भगवा ध्वज लहराने पर विचार विमर्श हुआ। समस्त कार्यक्रम को गति देने एवं सफल बनाने के लिए सनातन हिंदू नव वर्ष आयोजन समिति का गठन सर्वसम्मति से निर्विरोध किया गया इसके संयोजक शिवनारायण सेन, चंद्रशेखर देशांतरी, रमेश चंद्र वैष्णव, गौरव कोठारी, भेरू सिंह सिसोदिया, सुरेश डांगी, पंकज टेलर, राहुल भाटी, जयेश त्रिवेदी उर्फ जोनी, देवकिशन माली, देवीलाल शर्मा, राधेश्याम काबरा प्रमुख रहेंगे। जो हर वर्ष सनातन हिंदू नव वर्ष के कार्यक्रम अपार उत्साह के साथ संपन्न करेगे। नवनिर्वाचित हिंदू नव वर्ष आयोजन समिति की प्रथम बैठक 23 मार्च, रविवार को रात्रि 8:30 बजे आयोजित करने का निर्णय हुआ जिसमें प्रत्येक कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जाएगा। आज की बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के गोपालकृष्ण त्रिवेदी, कालू शंकर दाधीच, कन्हैयालाल वैष्णव, शांतिलाल प्रजापत, नाथूलाल सेन, राधेश्याम वैष्णव, पवन सेन, कुलदीप दाधीच, रतनलाल माली, देवेंद्र माली, श्रवण वैष्णव, जगदीश माली, दिनेश माली मदन प्रजापत सहित समस्त सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी, दायित्ववान कार्यकर्ता उपस्थित थे। सर्वे भवंतु सुखिनः शांति पाठ के साथ बैठक का समापन हुआ।