अनिल कुमार
ब्यावर।स्मार्ट हलचल| जिला कलेक्टर कमल राम मीना की अध्यक्षता में अमरापुरा में रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल में एसीईओ गोपाल लाल सहित संबंधित उपखंड अधिकारी सुमित्रा , बीडीओ अतुल सोलंकी एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। रात्रि चौपाल के दौरान ग्रामीणों की समस्याएं गंभीरता से सुनी गईं तथा उनके निराकरण के लिए मौके पर ही अधिकारियों को निर्देश दिए गए।
रात्रि चौपाल में कुल 31 परिवाद प्राप्त हुए, जिनमें प्रमुख रूप से कब्रिस्तान एवं श्मशान भूमि आवंटन, आबादी विस्तार से संबंधित प्रस्ताव, बीडीओ से जुड़े बिजली के पोल हटाने के प्रकरण, लालपुरा हाईवे पर झूलते बिजली के तारों को ठीक कर दुर्घटनाओं की रोकथाम, तरमीम/शुद्धि के प्रकरण, पेयजल में फ्लोराइड की समस्या का निवारण, लालपुरा से अमरपुरा सड़क की मरम्मत, आंगनवाड़ी भवनों की मरम्मत तथा प्रधानमंत्री आवास योजना की बकाया किश्तों के भुगतान से जुड़े मामले शामिल रहे।
ग्रामीणों ने सड़क संबंधी समस्याओं को प्रमुखता से उठाते हुए बताया कि बड़े एवं भारी वाहनों की आवाजाही से सड़कों को नुकसान हो रहा है, जिससे जगह-जगह गड्ढे बन जाते हैं और सड़कें टूट रही हैं। इस पर जिला कलेक्टर ने संबंधित विभागों को समन्वय के साथ स्थायी समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर कमल राम मीना ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी परिवादों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए तथा आमजन को राहत पहुंचाना सर्वोच्च प्राथमिकता रहे। रात्रि चौपाल के माध्यम से प्रशासन और ग्रामीणों के बीच सीधा संवाद स्थापित हुआ, जिससे समस्याओं के त्वरित समाधान की दिशा में सकारात्मक पहल हुई।


