रोहित सोनी
आसींद । जिले के आसींद में पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने नेशनल हाईवे 158 पर खारी नदी पुलिया के पास नाकाबंदी के दौरान दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। आसींद थाना प्रभारी हंसपाल सिंह ने बताया कि नाकाबंदी के दौरान भीलवाड़ा की तरफ से एक महेंद्रा स्कॉर्पियो तेज गति से आती दिखी। पुलिस ने वाहन को रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक वाहन को वापस भीलवाड़ा की तरफ ले गया। पुलिस ने पीछा किया और तेजाजी स्थान के पास वाहन को रोका। वाहन की जांच में स्कॉर्पियो की स्टेपनी के डिस्क में तीन पैकेट मिले। इन पैकेटों पर पीले रंग की अल्ट्राटेक सीमेंट की टेप लगी थी। पैकेटों से कुल 6 किलो 785 ग्राम अफीम बरामद की गई, जिसकी कीमत लगभग 35 लाख रुपये आंकी गई है। जिसके बाद पुलिस ने मुकेश ओर राजकुमार उर्फ पप्पु (31) पुत्र हेमाराम निवासी नागौर को गिरफ्तार कर लिया और उनकी गाड़ी स्कॉर्पियो को भी जप्त कर लिया आसींद पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया ।