18 महीने बीत जाने के बावजूद पुलिस क्यों नहीं कर रही आरोपियों को गिरफ्तार
आरोपियों पर जुर्म साबित होने के बावजूद पुलिस क्यों है खामोश
पवन बावरी
भीलवाड़ा । शहर के व्यापारी मुकेश कुमार जागेटिया के साथ उसके ही फर्म पर काम करने वाले सात मजदूरों ने चार करोड रुपए की धांधली कर दी पीड़ित व्यापारी ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई मगर 18 महीने बीत जाने के बावजूद भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।वहीं आरोपियों के खिलाफ अभी तक पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की जिसके कारण व्यापारी मुकेश जागेटिया अपने बड़े धन को लेकर परेशान हैं। परेशान होकर जागेटिया ने उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया जहां उच्च न्यायालय ने पुलिस को सातों आरोपियों के जांच के आदेश जारी किए मगर पुलिस उसके बावजूद भी कोई जांच नहीं की गई । वही जब मीडिया ने पुलिस के कोतवाल से बात करने की कोशिश की मगर उन्होंने साफ शब्दों में मीडिया से बातचीत करने के लिए मना कर दिया। मुकेश जागेटिया ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस केवल मुझे 91 के नोटिस जारी कर रही है। और आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं। पुलिस को सारे सबूत देने के बावजूद भी उनको गिरफ्तार नहीं करके मुझे परेशान किया जा रहा है। 18 महीने बीत जाने के बावजूद भी पुलिस कोई कार्यवाही करती नजर नहीं आ रही। वहीं व्यापारी का कहना है कि मेरि दुकान पर काम करने वाले मजदूरों के बैंक खातो में इतने पैसे कैसे आए इसकी जांच भी पुलिस ने नहीं की पुलिस आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रही हैं। न्यायालय के आदेशों के बावजूद कोई जांच नहीं होना पुलिस पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। व्यापारी ने कहा कि पुलिस ने धांधली प्रमाणित की मगर उसके बाद भी गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई।