राजेश कोठारी
करेड़ा। लोकसभा चुनाव के सातों चरणों के मतदान के बाद अब सब की निगाहें मंगलवार को होने वाली मतगणना पर टिकी हुई है। वहीं दोनों प्रमुख दल भाजपा व कांग्रेस अपनी अपनी जीत के प्रति आश्वस्त हैं। लेकिन भीलवाड़ा लोकसभा सीट का ताज किसके सिर पर होगा ये तो होने वाली मतगणना के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा । जानकारी के अनुसार लोकसभा सीटों की मंगलवार को मतगणना होगी जिसके लिए प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं । हालांकि लगभग सभी एक्जिट पोल ने एनडीए को स्पष्ट बहुमत के साथ तीसरी बार सत्ता में आने का बता रहे हैं मगर तस्वीर तो मतगणना के बाद ही स्पष्ट होगी । वहीं दूसरी और इस मतगणना को लेकर लोगों में भी काफी उत्सुकता देखने को मिल रही है। चौराहे हो या चौपाल जहां देखो बस यही बातें करते नजर आ रहे हैं कि इस बार भीलवाड़ा लोकसभा सीट का ताज किसके सिर पर होगा भाजपा सीट पर फिर बाजी मारेगी या फिर कांग्रेस सीट छिनेगी ..? क्या भाजपा पुराना अपनी जीत का रिकार्ड कायम रखेगी या फिर जीत का अंतर कम होगा या ज्यादा ? खैर जो भी ये तो मतगणना के बाद ही तस्वीर साफ हो पायेगी। लेकिन ये तो साफ है इस बार भाजपा से कद्दावर नेता दामोदर अग्रवाल व कांग्रेस से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी के बीच मुकाबला काफी दिलचस्प रहा ।