Homeभीलवाड़ा4 साल की हार्वी शर्मा ने अमृता हाट में मचाया धमाल, मटक...

4 साल की हार्वी शर्मा ने अमृता हाट में मचाया धमाल, मटक चालू ली डांस से किया सब को मंत्र मुग्ध सोशल मीडिया पर डांस जमकर हुआ वायरल

भीलवाड़ा । भीलवाड़ा के ग्रामीण हाट में चल रहे पाँच दिवसीय अमृता हाट मेले में रविवार का दिन उस वक्त यादगार बन गया, जब मात्र 4 साल की नन्हीं हार्वी शर्मा ने स्टेज पर आते ही ऐसा जादू बिखेरा कि दर्शक तालियाँ बजाते नहीं थके। हरियाणवी सुपरहिट गीत “मटक चालू ली” पर हार्वी की मासूम अदाएँ और आँखों की दिलकश भाव-अभिव्यक्ति ने मंच से लेकर सोशल मीडिया तक धूम मचा दी है। हार्वी का डांस वीडियो इंटरनेट पर तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग कह रहे हैं
इतनी छोटी उम्र में इतना एक्सप्रेशन कमाल कर दिया बच्ची ने कार्यक्रम में मौजूद दर्शकों ने बताया कि जैसे ही हार्वी ने अपनी आँखों और मुस्कान से एक्सप्रेशन दिए, पूरा पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूँज उठा। कई लोग तो इसे मेले का सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस बता रहे हैं। खास बात यह कि हार्वी ने इस सफलता का श्रेय अपने दादा-दादी, पिता लकी शर्मा, माता प्रीति शर्मा और अपनी डांस टीचर किशोरी दीदी को दिया है। सोशल मीडिया पर अब हार्वी शर्मा को लोग मिनी हरियाणवी स्टार एक्सप्रेशन क्वीन जैसे नाम दे रहे हैं। बच्ची की प्रतिभा की पूरे क्षेत्र में जमकर तारीफ़ की जा रही है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES