भीलवाड़ा । पुलिस थाना मांडलगढ ने 4 साल से फरार चल रहे नकबजनी के मामले के 5000 रूपये के ईनामी वांछित को गिरफतार किया है । वांछित ईनामी आरोपी जिनेन्द्र कुमार उर्फ जीन्नू सोनी निवासी कुकडेश्वर जिला नीमच को गिरफतार किया है । एसपी धर्मेन्द्र सिह के आदेषानुसार वर्तमान में जिला भीलवाडा मे वाछित अपराधियो की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत पारस जैन अति पुलिस अधीक्षक मुख्यालय भीलवाडा के निर्देषन में व बाबूलाल विष्नोई वृताधिकारी मांडलगढ के सुपरविजन में और घनष्याम मीणा थानाधिकारी थाना मांडलगढ के नेतृत्व में थाना स्तर पर एक पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस के अनुसार मांडलगढ थाने में आरोपी के विरुद्ध नकबजनी का मामला दर्ज था जो चोरी का माल खरीदने में वांछित था जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक ने 5000 रुपए का ईनाम घोषित किया । गठित टीम ने अथक प्रयास कर आरोपी वांछित को मध्य प्रदेश से गिरफतार किया ।


