4 वर्षीय आजिम खान ने रखा पहला रोजा
बून्दी। स्मार्ट हलचल/रमजान के पाक माह में 4 वर्षीय आजिम शाहिद खान ने बुधवार को अपना पहला रोजा रखा। इस मुबारक मोके पर अजीम के दादा डॉ उमर, दादी फेमिदा बानू, पिता डॉ शाहिद खान,माँ अलगाम खान, बहिन आजमा ने मिल कर मुबारक बाद दी। बच्चे के पिता डॉ शाहिद ने बताया कि परिवार में सभी रमजान रखते हे तो आजिम ने भी जिद की के में भी रोजा रखूंगा। इस पर बुधवार सुबह 4 बजे बच्चे ने सभी के साथ सहरी कर के रोजा रख लिया और फजर की नमाज भी अदा की। नमाज में सभी ने देश मे अमन चैन और सुख समृद्धि की दुआ की।

 
                                    
