मुकेश खटीक
मंगरोप।जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त आईपीएस द्वारा जिले मे अवैध मादक पदार्थ एवं शराब तस्करो के खिलाफ कार्यवाही अभियान के अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विमल सिंह एवं डिप्टी लक्ष्मणराम भाखर के सुपरविजन में मंगरोप थानाधिकारी डॉ.विवेक हरसाना नें मय पुलिस जाप्ते के थाना क्षेत्र में नाकाबंदी की गई।नाकाबन्दी के दौरान एक टोयटो ईटिओस RJ 14 TE 3034 कार आती हुई दिखाई दी।कार कों डिटेन करने के बाद उसकी तलाशी ली गई तो
कार के अन्दर काले रंग के कुल 2 कट्टे में अफीम डोडा चुरा मिला।पुलिस नें 40 किलोग्राम अवैध अफीम डोडा चुरा जप्त कर कार चालक 43 वर्षीय सोनाराम ताण्डी पुत्र घेवर राम जाट निवासी ताण्डियों का वास,कुर थाना
कापरडा जिला जोधपुर को गिरफ्तार कर कार्यवाही पर प्रकरण एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर अनुसंधान जारी है।पुलिस टीम में मंगरोप थानाधिकारी डॉ.विवेक हरसाना,हैड कानि.उषाराम,कानि.शांतिलाल,गिरीराज,दिनेश कुमार,सचिन आदि की विशेष भूमिका रही।