मेड़ता सिटी।स्मार्ट हलचल/ब्रह्मपुरी मोहल्ले में स्थित 400 वर्ष पुराने प्राचीन महालक्ष्मी मंदिर में 24 सितंबर को पाटोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। मंदिर समिति के अध्यक्ष सुधीर ओझा और सचिव जितेंद्र दवे ने मीडिया को जानकारी दी कि दोपहर 1:15 बजे मां महालक्ष्मी की प्रतिमा का पंचामृत स्नान कराकर विशेष पूजा-अर्चना की गई। इसके बाद शाम को माता का श्रृंगार कर संध्या आरती का आयोजन हुआ।
रात्रि को भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय भजन कलाकारों ने भजनों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। भजनों से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। इसके बाद रात्रि 12:00 बजे महाआरती का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों भक्तों ने हिस्सा लिया। आरती के बाद खीर और खाजा का प्रसाद वितरित किया गया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से साध्वी श्यामा गिरी जी, साध्वी इंदिरा बाई प्रजापत ,जगदीश नारायण शर्मा, डॉ. सर्वेश प्रधान, देवेंद्र श्रीमाली, आदित्य दवे, सुनील श्रीमाली, विनीत श्रीमाली, गजेंद्र दवे, गिरीश दवे, मणि शंकर शर्मा, पंडित रामनिवास, देवीलाल गौड़, दिनेश माथुर, सौरभ दवे, पंकज दवे, शैलेंद्र श्रीमाली, श्रीमती हेमलता, हिमांग ओझा, राजेश, जागृति, खुशहाली, सविता, नीता, विजयलक्ष्मी, कुसुम जोशी, संपत सोनी और भागरथी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
यह पाटोत्सव महालक्ष्मी मां के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है, और इस साल का आयोजन विशेष रूप से भव्य और श्रद्धापूर्ण रहा।