कस्बे सहित आसपास से मातम व अखाड़ेबाजों की टीमें रहेंगी शामिल
हरनावदाशाहजी।स्मार्ट हलचल|शहीदाने कर्बला व हजरत मोहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में मंगलवार को कस्बे में 40वें का मोहर्रम जुलूस निकाला जाएगा। दोपहर में पारंपरिक मार्ग से मातमी धुन के बीच ताजिये निकाले जाएंगे। सोमवार रात को भी पारंपरिक मार्ग से मोहर्रम का जुलूस निकाला गया था। वहीं मंगलवार दोपहर में भी बड़ी संख्या में ताजियों की जियारत करने लोग शामिल होंगे। इस अवसर पर नौजवानों की ओर से छबील का इंतजाम किया गया है।
मोहर्रम का जुलूस फकीर मोहल्ले से शुरू होकर कुम्हार मोहल्ला, हरछोड़ मोहल्ला, मुख्य मार्ग व विवेकानंद सर्किल होते हुए पुनः फकीर मोहल्ले पहुंचेगा, जहां मुकाम लगाकर देर शाम कर्बला पर ताजियों को ठंडा किया जाएगा।
जुलूस में मांगरोल, सुकेत, खिलचीपुर, मोई कलां, अकलेरा, बिलेंडी, मृगवास सहित अन्य जगहों से मातम व अखाड़ेबाजों की टीमें भाग लेंगी।