भीलवाड़ा । भीलवाड़ा जिले के फुलिया कला थाना क्षेत्र में इंसानियत को झकझोर देने वाली वारदात सामने आई है। कल्याणपुरा गांव के शमशान के पास सोमवार को एक युवक की लहूलुहान लाश मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। जिस जगह लोग अपनों की अंतिम विदाई देते हैं, उसी जगह एक निर्दोष युवक की जिंदगी बेरहमी से खत्म कर दी गई। मृतक की पहचान राजियास निवासी राधेश्याम (42) पुत्र रामलाल बावरी के रूप में हुई है। शव की हालत देखकर हर कोई सिहर उठा। शरीर पर कई जगह गहरी चोटों के निशान साफ बता रहे थे कि युवक के साथ बुरी तरह मारपीट की गई और फिर उसे मौत के घाट उतार दिया गया। घटना की सूचना उस समय सामने आई जब कल्याणपुरा निवासी रामपाल बावरी ने मृतक के भाई मुरली बावरी को फोन कर बताया कि उसके भाई की लाश गांव के शमशान के पास पड़ी हुई है। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे, जहां राधेश्याम का निर्जीव शरीर देखकर परिवार में चीख-पुकार मच गई। सूचना पर फुलिया कला थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। देखते ही देखते शमशान क्षेत्र में ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। लोगों में गुस्सा, डर और आक्रोश साफ नजर आ रहा था। पुलिस ने तुरंत शव को कब्जे में लेकर एफ एस एल टीम को बुलाया। टीम ने घटनास्थल से खून के निशान, मिट्टी और अन्य अहम साक्ष्य जुटाए। इसके बाद शव को फुलिया अस्पताल ले जाया गया, जहां मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया, लेकिन परिवार का दर्द और गुस्सा कम नहीं हुआ। मृतक के भाई मुरली बावरी ने पुलिस को दी रिपोर्ट में रामपाल बावरी सहित अन्य लोगों पर मारपीट कर हत्या करने का गंभीर आरोप लगाया है। पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार, राधेश्याम का खेत कल्याणपुरा क्षेत्र में स्थित है। वह घर से खेत जाने के लिए निकला था, लेकिन उसे क्या पता था कि यह रास्ता उसकी जिंदगी का आखिरी सफर बन जाएगा। आशंका जताई जा रही है कि खेत के आसपास ही उसे घेरकर हमला किया गया और फिर शव को शमशान के पास फेंक दिया गया, ताकि सबूत मिटाए जा सकें। फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की गहन जांच कर रही है। आरोपियों की भूमिका, पुरानी रंजिश और वारदात के पीछे की साजिश को खंगाला जा रहा है।













