गेबाराम चौहान
सायला।स्मार्ट हलचल/ब्रह्माधाम आसोतरा गादीपति १००८ श्री तुलसारामजी महाराज अपना 44 वां चातुर्मास नर्मदा के उदगम स्थल अमरकंटक में पूर्ण कर प्रथम बार सायला पधारने पर राजपुरोहित युवा मंडल सायला द्वारा ढ़ोल नगाड़े तथा पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया तथा गणपति मंदिर सायला से उदेशो के वास तक भव्य शोभा यात्रा निकाली। समाज बंधुओ को संत तुलसाराम जी महाराज जी का आशीर्वाद मिला। पूज्य गुरुदेव ने बताया की माता पिता तथा गुरु का हम पर अनगिनत उपकार हैं अतः इनकी सेवा से ही जीवन का कल्याण संभव हैं। हमारें पुरखो क़े संस्कारों को हम सभी जीवन में अपनाए इसमें ही समाज का भला हैं।
दिनांक 01जनवरी 2025 से ब्रह्माधाम आसोतरा की ओर से आयोजित होने वाले आँखों के कैम्प में गुरुदेव ने आँखों की जाँच तथा 03 जनवरी 2025 को होने वाली प्रेम सभा में सभी को आमंत्रित किया हैं।
इस मौक़े पर सैकड़ो की संख्या में समाज बंधु उपस्थित रहें।