भीलवाड़ा । शहर में भीलवाड़ा पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर 45 बाल वाहिनी का निरीक्षक किया और नियमानुसार वाहन चालकों पर एमवी एक्ट में कार्यवाही की । पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के निर्देश पर सड़क दुर्घटना की रोकथाम और सड़क व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है । बाल वाहिनी चालकों द्वारा यातायात नियमों की पालना नहीं करने से समय समय पर आकस्मिक अप्रिय घटनाएं दुर्घटनाएं होती है, जो बच्चो और आमजन के जीवन के लिए खतरनाक साबित हो सकती है । ऐसी घटनाओं की रोकथाम और जनसुरक्षा के मद्देनजर गुरुवार को शहर में विशेष अभियान चलाया और 45 बाल वाहिनी को चेक किया साथ ही यातायात नियमों की पालना नहीं करने वाले 8 चालको के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट में कार्यवाही की गई और जुर्माना राशि वसूलते हुए लाइसेंस निरस्त करने की जिला परिवहन विभाग से अनुशंसा की ओर सभी स्कूल संचालकों को बाल वाहिनी के चालको को यातायात नियम की पालना हेतु पत्राचार किया।


