(महेन्द्र नागौरी)
भीलवाडा|स्मार्ट हलचल|जिले के विभिन्न पुलिस थानों में शांति भंग करने के आरोप में 32आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जबकि 15 आरोपियों को अन्य अपराधों में वांछित होने के कारण गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस थाना सदर ने महेन्द्र 46पिता शंभुदयाल सांसी निवासी ढालडा मिल के सामने हरिजन बस्ती हाल चंद्रशेखर आजाद नगर थाना प्रतापनगर जिला भीलवाडा को 126-170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया ।
पुलिस थाना प्रतापनगर ने मुराद खॉ43 पिता मागुद्वीन मिरासी निवासी जवाहर नगर थाना प्रतापनगर जिला भीलवाडा ,फीक40 पिता पिता मागुद्वीन मिरासी निवासी जवाहर नगर थाना प्रतापनगर जिला भीलवाडा ,आजाद पिता पिता मागुद्वीन मिरासी उम्र 35 साल निवासी जवाहर नगर थाना प्रतापनगर जिला भीलवाडा ,अभिशेख सिंह पिता अनिल कुमार उम्र 25 साल निवासी जवाहर नगर थाना प्रतापनगर जिला भीलवाडा,सीमरन 21पुत्री सुनिल निवासी बछाना जिला खुलडा ओडिसा हाल पटेल नगर विस्तार थाना प्रतापनगर जिला भीलवाडा,मदनलाल पिता रामचन्द्र बैरवा उम्र 35 साल निवासी काल्या खेडा थाना सदर भीलवाडा,
छगनलाल42 पिता रामप्रसाद बैरवा निवासी रामपुरा (लुलास) थाना शाहपुरा जिला भीलवाडा,सत्यप्रकाश 26पिता श्रीराम प्रवेश गौड जाति गौड निवासी प्लॉट नम्बर 11, आजादनगर थाना प्रतापनगर भीलवाडा ,अमित 32पिता रामस्वरुप स्वर्णकार निवासी बडे मंदिर के पास, बडलियास हाल गली नम्बर 13 सांगानेरी कॉलोनी थाना सुभाषनगर जिला भीलवाडा को धारा 126-170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया ।
पुलिस थाना शाहपुरा ने विजयनाथ19 पिता जयसिंह नाथ निवासी कोलखेडी थाना भैरवगढ जिला उज्जैन मध्यप्रदेश, दिनेश27 पिता रामेश्वर बैरवा निवासी दौलतपुरा चारमील थाना शाहपुरा , बजरंग 38पिता उंकारलाल कुमावत निवासी टोपा थाना शाहपुरा , भाग चन्द36 पिता छग लाल बलाई ,बालु 34पिता छगना बलाई , बंशी लाल 31पिता छगन बलाई कमलेश 26पिता छगन लाल बलाई,विनोद23 पिता छगन लाल बलाई निवासीयान देवरी बिलिया थाना शाहपुरा जिला भीलवाडा ,सुरतराम32 पिता भुजर्न रेगर निवासी कादेडा थाना केकडी जिला अजमेर को 126-170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया ।
पुलिस थाना फुलियाकलां ने लीलाराम26 पिता गंगाशंकर बैरवा निवासी कनेछनकलां थाना फुलियाकलां जिला भीलवाडा ,गजराज सिह52 पिता गुलाबसिह राजपुत निवासी कनेछनकलां थाना फुलियाकलां जिला भीलवाडा को 126-170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया ।
पुलिस थाना करेडा ने कन्हैयालाल60 पिता उमाराम सालवी निवासी रामपुरिया थाना करेडा , मांगीलाल62 पिता उदयलाल सालवी निवासी रामपुरिया थाना करेडा जिला भीलवाडा को 126-170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया ।
पुलिस थाना जहाजपुर ने बिशन 22पिता दामा मीणा निवासी भगतियां की झुपडिया थाना जहाजपुर, किशन सिंह 52पिता सरदार सिंह राणावत निवासी पंचानपुरा थाना जहाजपुर जिला भीलवाडा को 126-170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया ।
पुलिस थाना गुलाबपुरा ने शैतान उर्फ सुनील 21 पिता रामचंद्र जाट निवासी जूना गुलाबपुरा थाना गुलाबपुरा को धारा 126-170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया ।
पुलिस थाना कोटडी ने उदय लाल35 पिता सोनाथ बागरिया निवासी गिरडिया पुलिस थाना कोटडी ,जगदीश 45पिता सोनाथ बागरिया निवासी गिरडिया पुलिस थाना कोटडी, संकुरी 40पत्नी जगदीश बागरिया निवासी गिरडिया पुलिस थाना कोटडी ,फोजी उर्फ बबलू 23पिता रतन नाथ निवासी गाडरी खेडा पुलिस थाना कोटडी,नारायण सिंह34 पिता रामचन्द्र दरोगा निवासी गाडरी खेडा पुलिस थाना कोटडी ,राजेन्द्र सिंह उर्फ राजू21 पिता महेन्द्र सिंह दरोगा निवासी गाडरी खेडा पुलिस थाना कोटडी जिला भीलवाडा को धारा 126-170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया ।
प्रकरणों में वांछित 15 आरोपी गिरफ्तार :-
पुलिस थाना हमीरगढ़ ने योगेश कुमार 21 पिता बालु बैरवा निवासी बैरवा मोहल्ला कान्याखेडी थाना हमीरगढ,शंकर लाल 23 पिता मांगीलाल गुर्जर निवासी गुर्जर मोहल्ला कान्याखेडी थाना हमीरगढ जिला भीलवाडा को धारा 303 (2) बीएनएस व 4/21 एमएमडीआर एक्ट के तहत् गिरफ्तार किया ।
पुलिस थाना सुभाषनगर ने पवन 31पुत्र घनश्याम सांसी निवासी सुवाना रोड़ पट्टी मार्केट थाना भीमगंज, जिला भीलवाड़ा को धारा 303 (2) बीएनएस 2023 के तहत गिरफ्तार किया ।पुलिस थाना सदर ने गोविंद कुमार 25पुत्र मांगीलाल गुर्जर निवासी बडी, धनगांव थाना सिंगोली एम.पी , प्रकाशचंद्र35 पुत्र भोजराज गुर्जर निवासी बडी, धनगांव थाना सिंगोली एम.पी को धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया ।
पुलिस थाना प्रतापनगर ने ब्रह्मानन्द35 पिता रामचन्द्र मीणा नि०-कमलदा पंचायत-लक्ष्मीपुरा थाना अयाना जिला कोटा को धारा-303(2) बीएनएस, शशि गवारिया पुत्र श्री ईन्द्र गवारिया कच्ची बस्ती पालडी मार्ग आरसी व्यास कोलोनी भीलवाडा हाल चपडासी कॉलोनी थाना प्रतापनगर जिला भीलवाडा को धारा 305 (ए) बीएनएस के तहत गिरफ्तार किया ।
पुलिस थाना गुलाबपुरा ने गोरव पिता उगमा माली निवासी कोठिया थाना फुलियाकलां को धारा 138 एनएआई एक्ट के तहत गिरफ्तार किया ।
पुलिस थाना शंभूगढ ने डुंगाराम 23पिता नगजीराम गुर्जर निवासी लावडो का खेडा मैरुखेडा थाना शम्भूगढ को धारा 115 (2), 126 (2) बीएनएस व 3 (1) (आर) (एस), 3 (2) (वीए) एससी/एसटी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया ।
पुलिस थाना मांडल ने शंकरलाल50 पुत्र बालु लाल तेली निवासी सोलबीघा, आरजिया थाना माण्डल जिला भीलवाडा को धारा 126(2), 115(2), 3(5), 324(4), 118(1), 110 बी.एन.एस. के तहत गिरफ्तार किया ।
पुलिस थाना कोटड़ी ने कैलाश 39पिता संवंत माली निवासी जसवंतपुरा थाना कोटडी,ओमप्रकाश 29 पिता रंगलाल नाथ निवासी गाडरी खेडा थाना कोटडी जिला भीलवाडा को धारा 303 (2) बीएनएस व 4/21 एमएमडीआर एक्ट के तहत गिरफ्तार
किया
।
पुलिस थाना काछोला ने सोजी 42 पिता नन्दा गुर्जर निवासी गोदपुरिया थाना काछोला,देव लाल 27पिता छितर गुर्जर निवासी देवपुरिया थाना काछोला , रामराय40 पिता रामपाल तेली निवासी खेरखटा थाना बसोली जिला बुन्दी को धारा 303 (2) बीएनएस व 4/21 एमएमडीआर एक्ट के तहत गिरफ्तार किया


