अनिल कुमार
स्मार्ट हलचल|ब्यावर में अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। ब्यावर जिला स्पेशल टीम और साकेतनगर पुलिस थाना ने संयुक्त रूप से 47.760 किलोग्राम डोडा पोस्त जब्त किया। इस दौरान दो तस्करों को गिरफ्तार कर तस्करी में प्रयुक्त कार को भी सीज किया गया।यह कार्रवाई ब्यावर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और ब्यावर सिटी वृत्ताधिकारी के निकट सुपरविजन में की गई। संयुक्त टीम का नेतृत्व साकेतनगर थानाधिकारी ने किया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 15 दिसंबर 2025 को जिला स्पेशल टीम को बिजयनगर की ओर से आ रही एक सफेद कार में अवैध मादक पदार्थ होने की सूचना मिली थी। इस सूचना पर पुलिस ने बिजयनगर पुलिया के नीचे नाकाबंदी की। संदिग्ध सफेद कार के आते ही ड्राइवर ने पुलिस के इशारे को नजरअंदाज करते हुए नाकाबंदी तोड़ दी और कार लेकर भागने का प्रयास किया।
पुलिस टीम ने तुरंत पीछा कर कार को रुकवाया। कार में सवार दो व्यक्तियों से पूछताछ की गई, लेकिन वे संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। तलाशी के दौरान कार के अंदर दो प्लास्टिक के कट्टों में भरा 47.760 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ।
पुलिस ने मौके पर ही डोडा पोस्त जब्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। तस्करी में इस्तेमाल की गई कार को भी सीज कर दिया गया है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ और आगे की जांच जारी है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान धर्मेंद्र (33), पुत्र जालाराम, निवासी झुझण्डा, थाना जैतारण, जिला ब्यावर और सद्दाम
(28), पुत्र रफीक, निवासी शेखों का बास, थाना जैतारण, जिला ब्यावर के रूप में हुई है।
धर्मेंद्र के खिलाफ पूर्व में रायपुर पुलिस थाना में एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला (प्रकरण सं. 226/24.06.2021) दर्ज है। सद्दाम के खिलाफ जैतारण पुलिस थाना में भारतीय दंड संहिता की धारा 341 और 323 के तहत मामला (प्रकरण सं. 184/12.04.2015) दर्ज है।
पुलिस ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ यह अभियान आगे भी सख्ती से जारी रहेगा।


