भीलवाड़ा । 48वीं जूनियर नेशनल कैरम चैंपियनशिप 10 फरवरी से 13 फरवरी तक तमिलनाडु के मदुरै शहर में होगी। यह प्रतियोगिता ऑल इंडिया कैरम फैडरेशन के द्वारा आयोजित की जा रही है ।यह जानकारी देते हुए जिला कैरम संघ के सयुंक्त सचिव माया चन्देरिया शा.शि. रा.उ.प्रा.वि. काला ढुंढा सहाडा ने बताया कि लड़के तथा लड़कियों के 18 वर्ष से कम उम्र तथा युवक एवं युवतियों के 21 वर्ष से कम उम्र के दो ग्रुपों में होगी। राजस्थान से दोनों ग्रुपों में टीमें भेजी जाएगी।
राजस्थान के सभी स्कूलों और कॉलेजों को निमंत्रित किया गया है कि वह इच्छुक छात्र एवं छात्राओं तथा युवकों को भेजें इसके लिए वे राजस्थान कैरम संघ के अध्यक्ष सुरज खत्री ने बताया कि सलेक्शन ट्रायल 20 जनवरी से 25 जनवरी के बीच जयपुर में किया जाएगा। सूरज खत्री ने बताया कि इस प्रतियोगिता के दौरान 10 से 13 फरवरी 2024 के मध्य राष्ट्रीय स्तर के अंपायरों की परीक्षा भी आयोजित की जा रही है इसमें राजस्थान से चार प्रतिभागी भाग लेंगे।