चित्तौड़गढ़, 18 जनवरी। डीएसटी एवं थाना सदर चित्तौड़गढ़ पुलिस द्वारा रात्रि गश्त के दौरान संयुक्त कार्रवाई करते हुए अफीम की तस्करी में संलिप्त दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। कार्रवाई के दौरान अभियुक्तों के कब्जे से कुल 4 किलो 100 ग्राम अवैध अफीम बरामद की गई।
जिला पुलिस अधीक्षक श्री मनीष त्रिपाठी ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह एवं वृत्ताधिकारी बृजेश सिंह के निर्देशानुसार रात्रि गश्त के दौरान डीएसटी टीम इंचार्ज हैडकानि. प्रमोद कुमार मय जाप्ता एवं एसआई प्रभु सिंह मय जाप्ता द्वारा रात्रि में ओछड़ी पुलिया के नीचे निम्बाहेड़ा रोड पर गश्त की जा रही थी। इस दौरान दो जवान उम्र के व्यक्ति पुलिस जाप्ते को वर्दी में देखकर भागने का प्रयास करने लगे, जिन्हें डिटेन किया गया। नाम-पता पूछने पर दोनों ने अपना नाम मध्यप्रदेश के जिला मंदसौर अंतर्गत थाना नाहरगढ़ क्षेत्र के बड़ौद पानपुर निवासी नरसिंह पिता बगदीराम डांगी उम्र 32 वर्ष तथा श्यामलाल पिता प्रभुलाल प्रजापत उम्र 42 वर्ष बताया। दोनों की गतिविधियाँ संदिग्ध पाए जाने पर नियमानुसार तलाशी ली गई, जिसमें नरसिंह डांगी के कब्जे से एक बैग में पॉलिथीन की थैली में 2 किलो 52 ग्राम अवैध अफीम तथा श्यामलाल प्रजापत के कब्जेशुदा बैग में पॉलिथीन की थैली में 2 किलो 48 ग्राम अवैध अफीम बरामद की गई। इस पर मुल्जिमान नरसिंह डांगी एवं श्यामलाल प्रजापत को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। मुल्जिमान से अवैध अफीम के संबंध में पूछताछ एवं अनुसंधान जारी है।
पुलिस टीम
डीएसटी – हैडकानि. प्रमोद कुमार कानि. अमितकुमार, रतन सिंह,
अजय, बलराम
सदर चितौड़गढ़-
एसआई प्रभुसिंह,
हैडकानि सुरेन्द्र सिंह,
कानि. डूंगरसिंह, बलवंत सिंह, विनोद कुमार













