खामोर की 4 छात्राओं ने शाहपुरा का राजस्थान में बढ़ाया मान
शारीरिक शिक्षक धनराज वैष्णव और विमलेश कुमावत की मेहनत से खामोर ने हॉकी में लहराया परचम
शाहपुरा@(किशन वैष्णव)जिस गांव की 4 वर्ष पूर्व हॉकी में नगण्य पहचान थी उस गांव को दो शारीरिक शिक्षको की मेहनत लगन और अतिरिक्त समय की बदौलत वर्तमान में 25 छात्राएं और 20 छात्र राज्य स्तर पर खेल चुके हैं वही एक छात्रा नेशनल खेल चुकी है।तथा इस वर्ष में भी 10 छात्राएं राज्य स्तर पर खेल चुकी है तथा 5 छात्र हॉकी में राज्य स्तर पर अपना परचम लहरा चुके हैं।2021 से पूर्व वर्षो पहले खामोर के छात्रों ने हॉकी खेली थी।ग्रामीणों का कहना है की 2021 में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के शारीरिक शिक्षक धनराज वैष्णव और बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के विमलेश कुमावत के प्रशिक्षण से आज खामोर को नई पहचान मिली है।
गांव की गलियों में अब क्रिकेट,गिल्ली कंचे नही हॉकी दिखाई देती है l
खामोर गांव के बच्चे 4 वर्ष पूर्व में हॉकी से अनजान थे स्टिक पकड़ना भी ढंग से नही आता था लेकिन आज मेहनत लगन और प्रशिक्षण से लोहे को सोना बनाने वाले दो शारीरिक शिक्षको पर गांव को गर्व महसूस हो रहा है।हॉकी के प्रति बच्चों-युवाओं में दीवानगी की शुरुआत 2021 में हुई इससे पहले गांव में हॉकी कोई नहीं खेलता था।
स्कूल समय के बाद और पूर्व जल्दी आकर दोनो शारीरिक शिक्षक करवाते थे अभ्यास।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के शारीरिक शिक्षक धनराज और राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के शारीरिक शिक्षक विमलेश खिलाड़ियों के भविष्य के लिए एक मिशाल बन कर आए हैं। भविष्य निर्माता के रूप में दोनो शिक्षको ने स्कूल से पूर्व सुबह जल्दी और छुट्टी के बाद स्कूल बंद होने के बाद देर शाम तक खिलाड़ियों को अभ्यास करवाते थे खेल के प्रति अभ्यास से लोहे को सोना बनाने में कसर नही छोड़ते थे।वही छुट्टी के दिन भी दोनो शारीरिक शिक्षक खिलाड़ियों को समय देने अपने गांव से खामोर खेल ग्राउंड में पहुंच कर निरंतर प्रशिक्षण देते हैं।शारीरिक शिक्षको के समर्पण और लगन देख कर ग्रामीणों को भी विचार आता है की आजकल कोई प्रशिक्षण देने वाला सरकारी नौकरी वाले शायद ही ऐसे गुरु होंगे।खामोर के खिलाड़ियों के प्रयास लगन और मेहनत देख ग्रामीणों का कहना है की इन हॉकी के खिलाड़ियों के लिए खामोर गांव हॉकी खिलाड़ियों की जननी स्थल कहा जाए तो कुछ गलत न होगा।
अभिभावक और ग्रामीण भी खेलो को लेकर जागरूक
वर्षो बाद 2021 से लगातार जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में खामोर के हॉकी प्रतिभागियों के हौसले और उमंग को देख कर ग्रामीण प्रसन्न हुए जब उन्होंने जीत हासिल करना शुरू किया और आज तक हॉकी टीमों ने अपना परचम लहराया है।वही ग्रामीण और अभिभावक भी खेल को लेकर जागरूक हुए हैं,अपने बेटी हो या बेटा खेलो में रुचि दिखाते हुए प्रशिक्षण लेकर खेलो में भाग लेने के प्रति समर्पित होने लगे हैं।वही ग्रामीणों ने भी खेलो के प्रति जागरूकता दिखाई है खिलाड़ियों के लिए खेल कीट सहित अन्य सहयोग कर रहे हैं।जिससे गांव की लाडली बेटियां और बेटे आगे बढ़े क्षेत्र का नाम रोशन करे।
खामोर के हॉकी खिलाड़ियों ने शाहपुरा ज़िले का मान पूरे राजस्थान में बढ़ाया।
खामोर की 4 छात्राओं ने
राज्य स्तरीय 14 वर्षीय हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन जीआरजी इंटरनेशनल सीनियर सेकेंड्री स्कूल धोलासर फलोदी में आयोजित हुई।जिसमे शाहपुरा जिला की छात्रा वर्ग की टीम तीसरे स्थान पर रही ।
शाहपुरा जिले की टीम में खामोर गाँव की 4 छात्राओ ने प्रतिनिधित्व किया ।
शाहपुरा टीम की कप्तान मंशा बलाई थी जो भी खामोर गाँव से ही है। वही मंशा बलाई के साथ ही,रिया शर्मा,शिवानी गुर्जर,भावना गुर्जर ने भी शाहपुरा की टीम में खेल कर हॉकी में परचम लहराया।वही गत वर्ष एक छात्रा का हॉकी में राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ था।