Homeराजस्थानचित्तौड़गढ़डेट में चतुर्थ ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ,4th Rural Cricket Competition

डेट में चतुर्थ ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ,4th Rural Cricket Competition

बन्शीलाल धाकड़

गंगरार/स्मार्ट हलचल/सुवानिया ग्राम पंचायत के डेट ग्राम में मां आशापुरा क्रिकेट क्लब डेट के तत्वाधान में चतुर्थ ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष हिम्मत सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुआ । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय क्षत्रिय महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष कान सिंह सुवावा थे । विशिष्ट अतिथि अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के संभाग अध्यक्ष लाल सिंह अमराना एवं रोशन मेनारिया थे ।इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हिम्मत सिंह चौहान ने कहा कि हार या जीत किसी की भी हो सभी खिलाड़ियों को खेल की भावना के साथ खेलना चाहिए। मुख्य अतिथि सुवावा ने कहा कि भारत को खेलों के क्षेत्र में विश्व पटल पर अपनी पहचान बनानी है तो ग्रामीण क्षेत्र से खेल प्रतिभा को तरासना होगा। एवं खेलों से अनुशासन व प्रतिस्पर्धा की भावना विकास होता है। इस अवसर पर लाल सिंह अमराना ने भी अपने विचार प्रकट किए। क्रीडा प्रतियोगिता के संयोजक कृष्णपाल सिंह चौहान ने बताया कि प्रतियोगिता में जिले भर से 32 टीमों के 350 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, उद्घाटन मुकाबला ग्राम सुवानिया व खुटिया की टीमो के मध्य हुआ । इसमें सुवानिया की टीम विजेता रही प्रतियोगिता में विजेता टीम को ₹11000 एवं उपविजेता टीम को ₹5100 का नगद पारितोषिक दिया जाएगा। इस अवसर पर पूर्व वार्ड पंच कालू सिंह चौहान ,शिवराज सिंह चौहान ,निर्भय सिंह, विजय सिंह, ईश्वर सिंह ,नारायण लाल शर्मा, बबलू गुर्जर, तेजू लाल गुर्जर, दशरथ सिंह, देवराज सिंह, हर्षवर्धन सिंह ,बलवीर सिंह, पर्वत सिंह ,सहित सैकड़ो ग्रामीण मौजूद थे कार्यक्रम का संचालन शारीरिक शिक्षक चावंड सिंह चुंडावत ने किया तथा आभार भानु प्रताप सिंह चौहान ने प्रकट किया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES