भीलवाड़ा । जिला स्पेशल टीम और बनेड़ा थाना पुलिस ने ईनामी वांछित को गिरफ्तार किया है जिस पर 5 हजार रु का ईनाम घोषित था । पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह द्वारा ईनामी और वांछित अपराधियो को गिरफ्तार करने के लिए प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसके लिए शाहपुरा एएसपी राजेश आर्य के निर्देशन और ओमप्रकाश विश्नोई वृताधकारी बनेड़ा के सुपरविजन में टीम का गठन किया । डीएसटी टीम द्वारा सूचना के आधार पर बनेड़ा थाना प्रभारी महेंद्र सिंह के नेतृत्व वाली टीम ने धारा (173) 8 में वांछित सीआरपीसी के तहत 5 हजार के ईनामी बदमाश शैतान पुत्र बद्री लाल बंजारा उम्र 27 साल निवासी बंजारों का खेड़ा तसवरिया शाहपुरा को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार आरोपित अन्य मामल में भी वांछित है जिसके लिए उससे अलग से पूछताछ की जाएगी । टीम में शामिल बनेड़ा थाने के हैड कांस्टेबल प्रतापराम और डीएसटी टीम के कांस्टेबल आमृतसिंह, ऋषिकेश का विशेष योगदान रहा । इनके अतिरिक्त साइबर सेल से हैड कांस्टेबल सत्यनारायण, कांस्टेबल अजय कुमार, विक्रम सिंह बनेड़ा थाना भी टीम में शामिल थे ।