रायला(लकी शर्मा)।रायला थाना पुलिस ने 5000 रुपए के ईनामी हाकिम पुत्र बहादुर खा पीनारा निवासी करजालिया, थाना आसींद को डिटेन कर गिरफ्तार किया है। आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था, जिस पर पुलिस ने स्थाई वारंट जारी कर रखा था।
रायला थानाधिकारी बच्छराज चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया की भीलवाड़ा जिला विशेष टीम (DST) इंचार्ज एसआई राजपाल सिंह, अशोक कुमार 885, एफसी गोपाल लाल 979, राकेश भंडारी 1733, एफसी कन्हैया लाल 1747, शंकर लाल 2197 तथा साइबर सेल के एचसी किशोर कुमार और एफसी पिंटू कुमार ने संयुक्त कार्रवाई कर आरोपी को पकड़कर थाना रायला में सुपुर्द किया।